पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखना पड़ा ये शर्मनाक दिन, 35 साल बाद हुआ कुछ ऐसा


shan masood

Image Source : GETTY
शान मसूद

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी टीम जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन अब दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस मैच में हार के साथ ही ऐसा दिन देखना पड़ा, जो 1990 के बाद से नहीं हुआ था। लेकिन अब शान मसूद की कप्तानी में हो गया है। इस मैच के साथ ही वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण का भी समापन हो गया है। 

1990 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही वेस्टइंडीज की टीम 

क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में वो काम कर दिखाया है, जो साल 1990 से नहीं हुआ था। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट मैच साल 1990 में जीत ​था। उसके बाद टीम कई बार पाकिस्तान के दौरे पर गई, लेकिन टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी। लेकिन अब जाकर वो लंबा इंतजार खत्म हुआ है। वेस्टइंडीज ने 120 से पाकिस्तान को हरा दिया है। यानी करीब 35 साल से चला आ रहा सूखा अब खत्म हो गया है। 

पाकिस्तान को 120 रन से मिली हार 

सीरीज का पहला मैच जीतकर पाकिस्तानी टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरी थी। वेस्टइंडीज की टीम जब 163 रन पर ही आउट हो गई तो लगा कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी दगा दी गई। पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 154 रन ही बना सकी। यानी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को बढ़त मिल गई। इसके बाद जब दूसरी पारी आई तो वेस्टइंडीज ने 244 रन बना दिए और पाकिस्तान के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 133 रन ही बना सकी। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 120 रन से मैच अपने नाम कर लिया। 

जोमेल वार्रिकान ने किया लाजवाब प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के तगड़े खिलाड़ियों में शुमार जोमेल वार्रिकान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने घातक गेंदबाजी के साथ ही कुछ मौकों पर बल्लेबाजी में भी अपना काम किया। दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने जहां चार विकेट चटकाए, वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर पंजा भी खोल दिया। पाकिस्तान ने अपनी सहूलियत के लिए स्पिन ट्रेक तैयार कराया था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम यहां पर भारी पड़ गई।

यह भी पढ़ें 

WTC Points Table: पाकिस्तान की अपने ही घर में कटी नाक, सबसे आखिरी नंबर पर पहुंची टीम

IPL में बड़े मिया और छोटे मिया की जोड़ी के लिए तैयार लखनऊ की टीम, ऋषभ पंत ने कही ये बात

Latest Cricket News





Source link

x