पाकिस्तान ने जीता ऐतिहासिक मुकाबला, लेकिन बाबर आजम का पीछा नहीं छोड़ रही पनौती, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके
बाबर आजम
Babar Azam: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया, जो अब तक कभी टीम ने नहीं किया था। इस जबरदस्त जीत की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का पनौती से पीछा नहीं छूट रहा है। बाबर आजम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के काफी करीब थे, लेकिन वे केवल 23 रन बनाकर ही आउट हो गए और अब वे अगले मैच में रन बना भी देंगे तो रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
बाबर आजम वनडे में 6 हजार रन बनाने के काफी करीब
बाबर आजम वनडे में 6 हजार रन बनाने काफी करीब हैं। कराची में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में अगर बाबर आजम 33 रन और बना देते तो वे विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे। वनडे क्रिकेट में पारियों के लिहाज से देखें तो सबसे तेज 6 हजार रन साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने बनाए हैं। उन्होंने साल 2015 में केवल 123 वनडे पारियां खेलकर छह हजार रन बना दिए थे। बाबर आजम अब तक वनडे में 125 मैचों की 122 पारियों में 5990 रन बना चुके हैं। यानी अब अगर बाबर अगले मैच में जरूरी 10 रन बना भी लेते हैं तो हाशिम अमला की बराबरी ही कर पाएंगे, रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाएंगे।
अभी भी बाबर आजम के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका
बाबर आजम हालांकि विराट कोहली को जरूर पीछे छोड़ सकते हैं। हाशिम अमला के बाद इस लिस्ट में कोहली का ही नाम आता है, जिन्होंने 136 वनडे पारियों में 6 हजार रन बनाए थे। बाबर आजम वैसे तो विराट कोहली से पारियों के हिसाब से काफी आगे हैं, लेकिन जब तक वे 10 और रन बना नहीं लेते, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। बाबर आजम के पास मौका है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए मैदान में उतरेंगे, उसी में 10 रन बना लें, नहीं तो फिर उन्हें कुछ और दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा पाकिस्तान का मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही होगा। यानी त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में खेलकर दोनों टीमों को एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी पता चल जाएगी। ये मैच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। इस बीच अगर पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात की जाए तो मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने 350 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा किया। बाबर आजम का बल्ला तो इस मैच में भी नहीं चला, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने शतकीय पारी खेलकर अनोखा कारनामा किया। इससे पहले पाकिस्तान ने कभी भी वनडे में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था। इस जीत से पाकिस्तानी टीम में आत्मविश्वास तो आया होगा, लेकिन देखना होगा कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में लगा दी छलांग, देखती रह गई वर्ल्ड चैंपियन टीम