पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 22 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका


Pakistan Cricket Team

Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान।

पाकिस्तान की टीम को अपने घर पर 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज के मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 22 साल के बल्लेबाज मुहम्मद हुरैरा को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है।

पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में दी चार स्पिनर्स को जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान के स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है तो वहीं सिर्फ एक तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को जगह मिली है। साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा नहीं रहने वाले स्पिनर अबरार अहमद और साजिद खान की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। वहीं मुहम्मद हुरैरा को लेकर बात की जाए तो वह कप्तान शान मसूद के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी को संभालेंगे।

हम एक टीम के तौर पर इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं

पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद ने पहले टेस्ट मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। विंडीज टीम के खेलने का तरीका काफी अलग है और ऐसे में हमें चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आप किस तरह से ऐसी चुनौतियों से निपटते हो उसपर काफी कुछ निर्भर करता है। इंग्लैंड के खिलाफ घर पर मिली हमें टेस्ट सीरीज जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था और हम उसी लय को इस सीरीज में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11

शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, नौमान अली, अबरार अहमद, खुर्रम शहजाद।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ, 165 वनडे के बाद आखिर किसके आंकड़े हैं बेहतर

विदर्भ की टीम ने बनाई विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह, खिताबी मुकाबले में होगी कर्नाटक से भिड़ंत

Latest Cricket News





Source link

x