पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम


पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Image Source : PTI
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 36 रनों से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब के शतक की बदौलत 308 रन बनाए। इसके बाद 42 ओवर्स में अफ्रीकी टीम सिर्फ 271 रन ही बना सकी। मैच जीतते ही पाकिस्तानी टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। 

सैम अयूब ने की बेहतरीन बल्लेबाजी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सैम अयूब सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए और दोनों बार पाकिस्तान को जीत दिलाई है। वह 235 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही है। 

पाकिस्तानी टीम ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करते हुए पाकिस्तानी टीम ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पाकिस्तान से पहले ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने ये ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है। 

सूफियान मुकीम ने हासिल किए चार विकेट

मैच में पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने 101 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारियां खेली। सलमान अली आगा ने 48 रनों का योगदान दिया। तैयब ताहिर 28 रन बनाने में सफल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो विकेट चटकाए। 

यह भी पढ़ें: 

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय प्लेयर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

Latest Cricket News





Source link

x