पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में रचा गया इतिहास, टूटा बड़ा महारिकॉर्ड
Pakistan vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 120 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 127 रनों से जीत दर्ज की थी। इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से स्पिनर्स ने दमदार खेल का नमूना पेश किया। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकेन, गुडाकेश मोती और केविन सिंक्लेयर ने दम दिखाया, तो पाकिस्तानी टीम के लिए नोमान अली, अबरार अहमद और साजिद खान ने अपनी गेंदों का जादू दिखाया। स्पिनर्स के दम पर ही टेस्ट सीरीज में बड़ा कीर्तिमान बना है।
चार साल पुराना टूटा रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दोनों टेस्ट मैच मुल्तान के मैदान पर ही खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से स्पिनर्स ने 69 विकेट हासिल किए हैं। ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज में स्पिनर्स के द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले साल 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों के स्पिनर्स ने 67 विकेट झटके थे। अब ये चार साल पुराना महारिकॉर्ड टूट चुका है।
1990 के बाद पाकिस्तान की धरती पर जीता टेस्ट मुकाबला
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से जीत दर्ज करते ही इतिहास रच दिया है। विंडीज की टीम ने 1990 के बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है। वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए जोमेल वारिकन, गुडाकेश मोती और केविन सिंक्लेयर ने दमदार गेंदबाजी की, जिनके आगे पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
जोमेल वारिकेन ने किया कमाल
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 254 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 133 रनों पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकेन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए और पाकिस्तानी टीम को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पूरी सीरीज में वह अबूझ पहेली बने रहे। जोमेल ने सीरीज में कुल 19 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता।
यह भी पढ़ें:
आईसीसी ने भी माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, पहली बार किसी भारतीय पेसर को मिला ये बड़ा अवार्ड
IND vs ENG: तीसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, एक दिन पहले ही बड़ी घोषणा