पाकिस्तान में कब आएगी तबाही? जानें कितने बजे और कहां टकराएगा बिपरजॉय, किन शहरों पर अधिक खतरा?



Cyclone Biparjoy 9 पाकिस्तान में कब आएगी तबाही? जानें कितने बजे और कहां टकराएगा बिपरजॉय, किन शहरों पर अधिक खतरा?
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की जलवायु ऊर्जा मंत्री शेरी रहमान ने बुधवार को कहा कि चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार को सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) सिंध के केटी बंदरगाह से टकराएगा. पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज ने यह जानकारी दी. इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेरी रहमान ने गुरुवार को सिंध में आए चक्रवाती तूफान के बारे में बात की. उन्होंने आगे कहा कि अब तक सिंध के तटीय इलाकों से 66,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
शेरी रहमान ने आने वाली आपदा की इस घड़ी में लोगों से अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी बचाव एजेंसियां ​​राहत कार्यों के लिए तैयार हैं. जियो न्यूज के मुताबिक, रहमान ने आगे कहा, ‘चक्रवात का असली रूप 15 जून को पता चलेगा, जब वह सिंध के केटी बंदरगाह से टकराएगा.’
पाकिस्तान की जलवायु मंत्री ने कहा कि थट्टा, सुजावल, बादिन और थारपारकर जिले चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. उन्होंने आगे बताया कि चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ कराची से दूर जा रहा है और कहा कि चक्रवात की वजह से अधिकारियों को पाकिस्तान में छोटे विमानों के संचालन को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि चक्रवात के पाकिस्तान के करीब आने के कारण वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा.



Source link

x