पाक‍िस्‍तान में चर्च पर भीड़ का हमला, कई Churches को फूंका, अमेरिका हुआ नाराज



Pakistan Churches Christian homes Fire पाक‍िस्‍तान में चर्च पर भीड़ का हमला, कई Churches को फूंका, अमेरिका हुआ नाराज

हाइलाइट्स

इस्‍लाम के अपमान की अफवाहों के बाद चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने न‍िशाना बनाया
अमेर‍िका ने पाक‍िस्‍तान प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने और शांत‍ि स्‍थाप‍ित कराने का आग्रह क‍िया
पाकिस्तान में ईशनिंदा संवेदनशील मुद्दा, अपमान पर मौत की सजा दी जा सकती है

वाशिंगटन: पाक‍िस्‍तान (Pakistan) के पूर्वी औद्योग‍िक शहर फैसलाबाद के बाहरी इलाके में स्‍थ‍ित ईसाई बहुल क्षेत्र पर हमला करने और चर्चों (Churches Fire) को आग के हवाले करने के मामले पर संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) ने गहरी च‍िंता जताई है. अमेर‍िका ने इस मामले पर च‍िंता जताते हुए यह भी कहा है क‍ि इस्‍लाम के अपमान की अफवाहों के बाद चर्चों और ईसाई घरों को भीड़ ने न‍िशाना बनाया है. अमेर‍िका ने पाक‍िस्‍तान प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और शांत‍ि स्‍थाप‍ित कराने का आग्रह भी क‍िया है.

एनडीटीवी की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, सैंकड़ों मुस्लिम लोगों ने बुधवार को पूर्वी औद्योगिक शहर फैसलाबाद (Faisalabad) के बाहरी इलाके में ईसाई बहुल इलाके पर हमला कर द‍िया और चर्चों में आग लगा दी थी. विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों को बताया क‍ि हम इस बात से बेहद चिंतित हैं कि पाकिस्तान में ईश न‍िंदा की रिपोर्ट के पलटवार में चर्चों और घरों को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समर्थन करता है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि हिंसा या हिंसा की धमकी कभी भी अभिव्यक्ति का स्वीकार्य रूप नहीं है.

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को कोर्ट से राहत नहीं, 6 मामलों में अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की याच‍िका खारिज

उन्होंने कहा क‍ि हम पाकिस्तानी अधिकारियों से इन आरोपों की पूरी जांच करने और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है, जहां इस्लाम या इस्लामी हस्तियों का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को मौत की सजा दी जा सकती है.

आलोचकों का कहना है कि इस्लाम के अपमान की अफवाहें अक्सर गैर-मुसलमानों के खिलाफ हिसाब बराबर करने के लिए फैलाई जाती हैं.

ईसाई विरोधी हिंसा दुनिया के पांचवें सबसे अधिक आबादी वाले देश में ताजा अशांति मामला है, जहां सोमवार को एक अल्पज्ञात सीनेटर अनवर-उल-हक काकर (Anwaar-ul-Haq Kakar) ने चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली. आगामी चुनावों के मद्देनजर शहबाज शरीफ ने पीएम पद से इस्‍तीफा दे द‍िया ज‍िसके बार अनवर उल हक काकर को कार्यवाहक पीएम बनाया गया है.

राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में काकर को बधाई दी, जिसे एक्स के रूप में पुनः ब्रांड किया गया है.

ब्लिंकन ने कहा क‍ि जैसा कि पाकिस्तान अपने संविधान और भाषण और सभा की स्वतंत्रता के अधिकारों के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. हम उसकी आर्थिक समृद्धि के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.

बताते चलें क‍ि पाक‍िस्‍तान के सबसे लोकप्रिय राजनेता इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने और हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद पाकिस्तान में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है. इमरान खान ने अमेरिका पर उन्हें हटाने के लिए काम करने का गंभीर आरोप भी लगाया था. इन सभी आरोपों व दावों का वाशिंगटन ने पूरी दृढ़ता से खंडन भी किया है, जिसमें कहा गया कि इसमें नीतिगत असहमति थी.

Tags: Pakistan news, Washington News, World news in hindi



Source link

x