पाना चाहते हैं सुख शांति और तरक्की, बेडरूम में रखें 4 बातों का ध्यान, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास



Surya Grah Gochar 35 पाना चाहते हैं सुख शांति और तरक्की, बेडरूम में रखें 4 बातों का ध्यान, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

Vastu Tips for Bedroom : पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें रूठना, मनाना आम बात है. छोटे-मोटे झगड़े रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. जब छोटे-छोटे झगड़े बड़ा रूप ले लें और इसके पीछे की कोई मुख्य वजह कुछ खास ना हो तो माना जाता है कि आपके बेडरूम में वास्तु दोष है. बैडरूम का वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यवस्थित ना होने से घर में सुख-शांति खत्म हो जाती है और रिश्तो में कड़वाहट घुल जाती है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम का व्यवस्थित होना बेहद जरूरी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. सिर के पास ना रखें जग या ग्लास

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय अपने सिरहाने पानी का जग या ग्लास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आती है और घर का माहौल तनावपूर्ण बना रहता है.

यह भी पढ़ें –  जेब में नहीं ठहरता पैसा? अपनाएं गेहूं के आटे के 4 अचूक ज्योतिषी उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी

2. सही हो बेड की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में रखे बेड की दिशा का सही होना बेहद जरूरी है अन्यथा इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पसरती है और सुख-समृद्धि छिन जाती है. हमेशा बेड को दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ ही रखें.

3. बेडरूम में ना हो आईना

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि शयनकक्ष में आईना नहीं लगाना चाहिए. यदि आपके बेडरूम में आईना लगा है तो रात में सोते समय उसे इसी कपड़े से अच्छी तरह ढक देना चाहिए. इस आईने में रात में पति पत्नी का प्रतिबिंब नहीं दिखाई दे इस तरह से आईने को कवर करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते पर असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें – जुलाई में शुक्र ग्रह का महागोचर, 3 राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत, अपार धन लाभ के योग

4. देवी-देवता की तस्वीर ना लगाएं

यदि आपके बेडरूम में किसी भी देवी-देवता की तस्वीर लगी है तो उसे तुरंत निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में भगवान की मूर्ति या तस्वीर लगाना वर्जित माना गया है. हालांकि, आप भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमा को अपने बेडरूम में लगा सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips



Source link

x