पानी बर्बाद करना पड़ेगा महंगा, दो दिन तक इन दो जिलों में नहीं होगी वाटर सप्लाई
भीलवाड़ा – रोटी, कपड़ा, मकान के साथ बिजली और पानी हर व्यक्ति की पहली जरूरत होती है. इनके बिना हर घर और व्यक्ति का जीना थोड़ा दुश्वार हो जाता है. इसी से संबंधित भीलवाड़ा और शाहपुरा दोनों ही जिले के रहने वाले लोगों के लिए बड़े काम की खबर लोकल 18 राजस्थान लेकर आया है. अगर आप आने वाले दो दिनों में पानी का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि आने वाले दो दिनों में भीलवाड़ा और शाहपुरा के लोगों को पानी नहीं मिलेगा. चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद रहेगी.
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग परियोजना खंड-प्रथम भीलवाड़ा के अवजीत सिंह ने बताया कि चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज 1 , पैकेज प्रथम एवं सेकंड के तहत रॉ एवं क्लियर वॉटर पंपिंग एवं ट्रांसमिशन सिस्टम और इसके साथ ही आरोली डब्ल्यूटीपी के वार्षिक संधारण एवं जनरल रिपेयर कार्य के लिए आगामी 2 दिनों में यानी कि दिनांक 26 दिसम्बर 2024 सुबह 7:00 बजे से 36 घंटे का शटडाउन रहेगा. इस वजह से भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा जिले भर में और शाहपुरा शहर सहित जिले में दिनांक 26 दिसम्बर 2024 शाम से 28 दिसम्बर 2024 सुबह तक चंबल से होने वाली पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी.
जल विभाग ने दी नसीहत
अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग परियोजना खंड -प्रथम भीलवाड़ा के अवजीत सिंह ने भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के वासियों से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लें तथा पेयजल को जरूरी होने पर ही खर्च करें.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:26 IST