पारा है 45 डिग्री पार, धूप में धधकती भट्टी न बन जाए आपकी कार! गाड़ी को Cool रखेंगे ये जबरदस्त ट्रिक्स
How to Keep Your Car Cool in This Hot Weather: देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान समेत दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हीट वेव को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में ऑरेंज अलर्ट है जारी कर दिया है. सूर्य देव के ताप से बचने के लिए अपने घरों में तो हम AC और कूलरों पर निर्भर हैं, लेकिन इस गर्मी में सड़कों पर दौड़ती कार को ठंडा रखना एक बड़ा काम है. गर्मी देखते हुए अक्सर हम पूरी कोशिश करते हैं कि छांव में ही कार पार्किंग मिले. पर हर बार ऐसा संभव नहीं होता है. ऐसे में जहां बाहर का तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है, वहीं आपकी धूप में खड़ी गाड़ी 70 डिग्री तक गर्म हो सकती है. इतना ही नहीं धूप में खड़ी कार में जाकर अचानक बैठने से आपको कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऐसे आसान पर बेहद जरूरी टिप्स, जो इस भीषण गर्मी में भी आपकी कार को काफी हद तक ठंडा रख सकते हैं.
यूं तो हर कार में AC होता है. लेकिन इस कड़क धूप में खड़ी कार में बैठकर जब आप AC ऑन करते हैं तो उसे ठंडा होने में काफी समय लग जाता है. इतना ही नहीं गर्म कार में अचानक एसी चलाना भी सही नहीं है. नई गाड़ी में तो एसी काफी पावरफुल होता है, लेकिन अगर गाड़ी पुरानी हो तो कूलिंग घट जाती है. इसलिए एयरकंडिशन की समय पर सर्विस कराना बहुत जरूरी होता है.
कार को ठंडा करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
– धूप में खड़ी कार में सीधे न बैठें. पहले ड्राइवर साइ़ड का दरवाजा खोल कर इग्निशन ऑन करें. इसके बाद पैसेंजर साइड की खिड़की भी खोल दें. अब ड्राइवर साइड के गेट को पंखे की तरह हिलाइए. इससे कार की गर्म हवा बाहर की तरफ निकल जाएगी.
– इसके अलावा कार में बैठने से पहले चारों गेट और डिग्गी ओपन कर दें. इससे कार के अंदर की गर्म हवा सर्कुलेट हो जाएगी. इस ट्रिक से कार काफी जल्दी ठंडी होगी.
– सोलर पावर फैन करेगा मदद: आप अपनी गाड़ी के लिए ये सोलर पावर फैन खरीद सकते हैं. ये कार के अंदर की हवा को बाहर की तरह फेंकता है. इससे गाड़ी ठंडी बनी रहती है. इस फैन को चार्ज करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होता है.
– गर्मी में गाड़ी की विंडशील्ड और विंडो पर सनशेड लगाना चाहिए. ये बहुत जरूरी है. इससे आपकी गाड़ी का टेंप्रेचर मेंटेन रहता है. इसके साथ ही आप कार अंब्रेला भी ले सकते हैं. ये धूप में भी आपकी गाड़ी को गर्म नहीं होने देगा. अगर ये इस्तेमाल करना पब्लिक प्लेस पर थोड़ा मुश्किल रहे, तो आप विंडशील्ड छाता भी ले सकते हैं. ये कार को ठंडा तो रखेगा ही. इससे डेशबोर्ड का कलर भी नहीं उड़ेगा.
– अगर गाड़ी धूप में खड़ी है और तेज गर्म है तो आप गाड़ी को कुछ दूरी तक चारों विंडो खोलकर चलाइए. इससे अंदर की गर्म हवा वेंटिलेशन के चलते तुरंत बाहर निकलेगी. इससे केबिन जल्दी ठंडा होगा.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:13 IST