पार्क की शुद्ध हवा के लिए देना होगा 150 रुपए टैक्स, इटावा प्रशासन के फैसले का लोगों ने किया विरोध
इटावा: लोग हंसी मजाक में आपस में कहते रहते हैं कि एक दिन सांस लेने पर भी टैक्स लगेगा लेकिन कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के इटावा में अब शुद्ध हवा के लिए लोगों को पैसा देना पड़ेगा. इटावा के कम्पनी गार्डन डॉ. रामनोहर लोहिया उद्यान में सुबह-सुबह शुद्ध हवा के लिए टहलने जाने वाले लोगों को अब इसके लिए टिकट लेना पड़ेगा.
टिकट के कीमत की बात करें तो प्रतिदिन 5 रुपए का टिकट मिलेगा. इस हिसाब से एक महीने इस उद्यान में टहलने के लिए 150 रुपये खर्च करने होंगे. नये साल के पहले दिन से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. अभी तक यहां आने जाने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लगता था.
कम्पनी गार्डन में बड़ी संख्या में लोग सुबह टहलने जाते हैं. इसके अतिरिक्त शाम के समय भी काफी संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं. रविवार और अवकाश के दिनों में तो हजारों लोग इस पार्क में आते हैं. अभी तक यहां आने का कोई शुल्क नहीं था लेकिन अब नए साल से कम्पनी बाग में आने जाने के लिए टिकट लेना पड़ेगा. जनवरी से यह टिकट व्यवस्था लागू हो जाएगी.
व्यापारी नेता ने किया इस टैक्स का विरोध
व्यापारी नेता आलोक दीक्षित ने पार्क में घूमने जाने के लिए शुल्क लगाए जाने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा पर भी टैक्स लगाना जनविरोधी कदम है. इससे पूर्व भी यहां सुबह शाम टहलने के वालों के लिए पार्किंग स्टैंड खोलकर उगाही की जा रही है. स्थानीय लोगों ने भी शुद्ध हवा पर टैक्स लगाने को जन विरोधी कदम बताते हुए कहा कि लोग इसके खिलाफ हैं औऱ इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
इटावा के जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि उद्यान समिति की आय बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. अभी तीन महीने तक तक विभाग की ओर से टिकट बिक्री की व्यवस्था की जाएगी और उसके बाद इसका ठेका दिया जाएगा. टिकट बिक्री से जो आय होगी उससे इस पार्क में सुंदरता और सुविधा बढ़ाने के काम किए जाएंगे.
जिला उद्यान अधिकारी श्याम पाल ने बताया कि उद्यान समिति की बैठक में निर्णय किया गया है कि आय बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. अभी तीन महीने तक विभाग की ओर से टिकट बिक्री की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा.
Tags: Etawah news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 21:29 IST