पार्क में बेंच पर लिखे थे दो प्यार करने वालों के नाम, लोगों ने ध्यान से देखा तो प्रेमी पर आया तरस!
दुनिया में कई जगह पर रिवाज सा है कि लोग अपने प्यार करने वाले शख्स के जाने के बाद उसके नाम की पट्टी किसी पार्क की बेंच आदि पर लगवाते हैं. यह श्रद्धांजलि देने का एक तरीका भी माना जाता है. इसकी वजह कई बार यह होती है कि वे या तो पार्क को बहुत पंसद करते थे या फिर उस पार्क में साथ साथ बैठा करते थे. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ने एक पार्क की बेंच पर लगी पट्टियों पर अपने कमेंट से लोगों का अच्छा खास ध्यान खींच लिया जब उसने प्रेमी के लिए रहम जताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जब एक शख्स ने एक जोड़े की यादगार बेच के पट्टियों को पढ़ कर मजाक में लिख दिया कि उसे रिलेशनशिप में रहने वाले आदमी के लिए दुख है. इस शख्स ने उस बेंच की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मुझे चार्ल्स के लिए अफसोस लग रहा है.
इसी तस्वीर के कमेंट को देख कर लोग हैरत में पड़ गए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Reddit r/CasualUK)
एक पट्टी पर जोआन नाम की महिला का नाम लिखा था जिसके साथ उसका जीवनकाल 1933 से 2011 लिखा था. इसके साथ ही इस पर लिखा था जोआन को यह पार्क बहुत अच्छा लगता था. वहीं दूसरी पट्टी पर एक आदमी का नाम चार्ल्स (चिक) के साथ उसका जीवन काल 1931 से 2017 लिखा था. उसके साथ लिखा था, “चिक जोआन को प्यार करता था.”
यह भी पढ़ें: 72 साल की उम्र में बॉडी बिल्डर है यह महिला, 60 पार शुरू किया था जिम जाना, कहती है खबरदार जो…
इन्हीं पट्टियों को ध्यान से देखने पर लोगों को यह समझ में आया कि चार्ल्स छह साल तक बिना जोआन मैरी के रहा था और इसी तथ्य को देखर ही उन्होंने यह अंदाजा लगाया कि चिक पार्क में जोआन की बेंच पर उसे याद करते हुए बैठा करता होगा. पूरे मामले में रेडिट यूजर्स ने अपने अनोखे कमेंट्स से पोस्ट को वायरल कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि यह दुख भरा तो है, लेकिन सुंदर भी है आपको पता चलता है कि चिक बहुत सालों तक इस बेंच पर बैठा करता होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि चलो अब कम से कम वो दोनों अब तो एक दूसरे को देख कर (जन्नत में) मुस्कुरा रहे होंगे. वहीं एक यूजर ने पोस्ट भेजने वाले से कहा कि चार्ल्स के लिए दुख जताने की जरूरत नहीं है. उसने प्यार किया था. आप अच्छे जीवन के साथ ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैंअ
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 07:56 IST