पार्लियामेंट के पास शख्‍स ने खुद को किया आग के हवाले, हर तरफ मची सनसनी, पुलिस के भी उड़े होश – breaking man self immolate near parliament police rushed victim to hospital latest updates



lady sdm 2024 12 4cd0ecd29e55b81e58ee84671ba08c1e पार्लियामेंट के पास शख्‍स ने खुद को किया आग के हवाले, हर तरफ मची सनसनी, पुलिस के भी उड़े होश - breaking man self immolate near parliament police rushed victim to hospital latest updates

हाइलाइट्स

संसद के पास रेल भवन गोलंबर के पास आत्‍मदाह की कोशिशस्‍थानीय और रेल पुलिस ने आग को किसी तरह से बुझाया उत्‍तर प्रदेश के बागपत का रहने वला है पीड़ित शख्‍स

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में एक सनसनीखेज घटना हुई है. संसद के समाने एक शख्‍स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीड़ित को अस्‍पताल में भर्ती कराया है. संसद का शीतकालीन सत्र कुछ दिनों पहले ही समाप्‍त हुआ है. उसके बाद यह घटना सामने आई है. दिल्‍ली पुलिस की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि शख्‍स ने आत्‍मदाह क्‍यों किया, इसके पीछे की वजह क्‍या है? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. संसद का इलाका सुरक्षा के लिहाज काफी संवेदनशील है, इसके बावजूद खुद को आग के हवाले करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, एक शख्‍स संसद के पास पहुंचा और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही खुद को आग के हवाले कर दिया. मौके पर तैनात पुलिसवालों ने जब शख्‍स को आग की लपटों से घिरा देखा तो वे उस तरफ दौड़े. पीड़‍ित पर कंबल डालकर जैसे तैसे उसे बचाया गया. इस घटना में झुलसे शख्‍स को तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी शख्‍स के खुद को आग के हवाले करने की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को संदेह है कि निजी दुश्‍मनी की वजह से उसने ऐसा किया. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हाई सिक्‍योरिटी जोन में इस तरह की चौंकाने वाली घटना कैसे घटित हुई.

राजधानी-शताब्‍दी का बाप है यह सुपर लग्‍जरी ट्रेन, मैक्सिमम स्‍पीड 200 KM, हवाई जहाज वाली मिलती है सुविधा

मौके पर पहुंची FSL की टीम
बताया जा रहा है कि रेल भवन गोलंबर के पास आत्‍मदाह करने वाला शख्‍स उत्‍तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था. उसकी पहचान जितेंद्र के तौर पर की गई है. स्‍थानीय और रेलवे पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को किसी तरह बुझाया. संसद के सामने आत्‍मदाह करने की कोशिश में खुद के आग के हवाले करने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान पहुंच गए. इसके साथ ही छानबीन को आगे बढ़ाने ओर सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर मौजूद बैग और मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस दौरान वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

घटनास्‍थल पर मिला अधजला नोट
संसद के पास आत्‍मदाह किए जाने की घटना से दिल्‍ली पुलिस के आलाधिकारी भी सकते में आ गए. डीसीपी (नई दिल्‍ली) ने बताया कि घटनास्‍थल से दो पन्‍नों का अधजला नोट बरामद हुआ है. इसके मजमून के बारे में अभी नहीं बताया गया है. उसे पढ़कर घटना के पीछे की कहानी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि जितेंद्र ने निजी दुश्‍मनी की वजह से यह कदम उठाया. बता दें कि हाल में ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्‍त हुआ है. ऐसे में विंटर सेशन के कुछ दिनों बाद ही संसद के सामने इस तरह की घटना चौंकाने वाली है. संसद का आसपास का इलाका काफी सेंसिटिव है, इसके बावजूद पार्लियामेंट के समीप खुद को आग के हवाले करने जैसी घटना सामने आई है.



Source link

x