पिज्ज़ा खाने हवाई जहाज से विदेश पहुंचीं सहेलियां, शाम तक लौट भी आईं, फिर बोलीं- ‘ये काफी सस्ता पड़ गया’
[ad_1]
रईसी की परिभाषा क्या है? जो भी आपका दिल हो, जब भी हो, चीज़ आपके सामने हाजिर हो जाए या फिर आप जब चाहें वहां पहुंच जाएं. अमीर होने के बारे में सोचते हुए कई बार लोग कहते हैं कि काश हम छोटी-छोटी चीज़ों के लिए विदेशों के चक्कर लगाया करते. हालांकि असल ज़िंदगी में ये संभव नहीं है. हर चीज़ के लिए एक तय बजट होता है.
शॉपिंग के लिए तो भले ही हम सोच लें, लेकिन कोई खाने और नहाने के लिए तो विदेश नहीं ही जाएगा. हालांकि आज हम आपको दो ऐसी ही सहेलियों के बारे में बताएंगे. मोर्गन और जेस नाम की सहेलियों ने सिर्फ पिज्ज़ा खाने और घूमने के लिए 8 घंटे का सफर तय कर लिया, वो भी फ्लाइट से. इसके बाद दिलचस्प तो था उनका दावा.
पिज्ज़ा खाने पहुंच गईं इटली
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दो ब्रिटिश महिलाएं मोर्गन बोल्ड और जेस वुडर नाम लंदन की रहने वाली हैं. उनका मन पिज्ज़ा खाने का हो रहा था. ऐसे में उन्होंने शहर में ही कहीं घूमकर ये डिश खाने के बजाय इटली में पीसा के लिए फ्लाइट ले ली. उन्होंने यहां शॉपिंग की, घूमी-फिरीं और पिज्ज़ा खाया. इतना ही नहीं अगले दिन ऑफिस जाने से पहले तक वे लौट भी आईं. दिलचस्प तो ये था कि उनका दावा है कि उनकी पूरे दिन की ट्रिप और फ्लाइट का खर्चा तक लंदन से लिवरपूल तक जाकर घूमने से कम था.
‘ये तो काफी सस्ता है!’
मोर्गन ने बताया है कि इतना सब कुछ उन्होंने सिर्फ £170 यानि 17,730 रुपये में किया. उन्हें फ्लाइट से आने-जाने का खर्च 10,500 रुपये पड़ा, उन्होंने एयरपोर्ट पार्किंग पर £28.50 यानि 2800 रुपये और खाने-पीने का खर्च £41 यानि करीब 4000 रुपये पड़ा. उनका कहना है कि फ्लाइट जितना तो लंदन में ट्रेन का किराया लग जाता और खाना-पीना भी इससे कहीं ज्यादा महंगा होता. उन्होंने वहां पीसा की मीनार देखते हुए पिज्ज़ा खाया.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 07:01 IST
[ad_2]
Source link