पितरों को नहीं पसंद कि कोई उनकी तरफ मुंह करके खाए! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये काम..तुरंत बदलें आदत
रांची. पुराने जमाने में जब कोई दक्षिण दिशा की ओर मुंह करने खाना खाता था तो घर के बड़े-बुजुर्ग उसे टोक देते थे और घूमकर बैठने के लिए कहते थे. आज भी कई घरों में किसी को दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाने नहीं दिया जाता. इसके पीछे कई कारण हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में नकारात्मक ऊर्जा होती है, इसलिए उधर मुंह करके नहीं खाना चाहिए.
झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि दक्षिण दिशा में भूलकर भी खाना नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह दिशा यम की दिशा होती है, इसके अलावा यहां पितरों का वास माना गया है. ऐसे में इधर से आ रही नकारात्मक ऊर्जा आपके भोजन को प्रभावित कर सकती है.
बीमार पड़ने का भी खतरा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं, ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में फेस करके खाना खाने से आपके शरीर में नहीं लगता. क्योंकि, नकारात्मक ऊर्जा उस वक्त हावी हो जाती है. घर की सारी नेगेटिव एनर्जी, इसी दिशा से प्रवेश करती है. ऐसे में जब आप इस तरफ मुंह करके खाना खाते हैं तो भोजन के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी अपने भीतर प्रवेश करती है, जो आपको बीमार बना सकती है.
पितर हो सकते हैं नाराज
आगे बताया, खासतौर पर साउथ-वेस्ट का डायरेक्शन या फिर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं खाना चाहिए. दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि दक्षिण दिशा में पितरों का वास माना गया है. ऐसे में अगर आप इस तरफ फेस करके खाना खाएंगे, तो पितृ आपसे असंतुष्ट होते नजर आएंगे. उनका नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकता है. टेंशन, बेचैनी, स्वास्थ्य सही नहीं रहने जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 09:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.