पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय से तुलना पर आया अभिषेक बच्चन का रिएक्शन, बोले- 25 साल तक एक ही सवाल… | Abhishek Bachchan on comparison with father Amitabh Bachchan and wife Aishwarya Rai said
[ad_1]
नई दिल्ली:
अभिषेक बच्चन पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वहीं एक स्टारकिड होने के नाते अक्सर उनकी तुलना पिता अमिताभ बच्चन से की जाती है. वहीं शादी के बाद पत्नी ऐश्वर्या राय का भी नाम उनके साथ जुड़ने के बाद अभिषेक बच्चन के लिए नई फिल्म आने पर एक सवाल आम हो गया है. जब फैंस या मीडिया द्वारा सक्सेस के मामले में तुलना पर सवाल पूछा जाता है. इसी बीच खुद अभिषेक बच्चन ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह तुलना उन्हें परेशान करती है या नहीं.
एक्टर ने कहा, यह कभी आसान नहीं था. लेकिन 25 साल से एक ही सवाल पूछे जाने के चलते मैं इससे इम्यून हो गया हूं. अगर आप मेरी तुलना मेरे पिता से कर रहे हैं, तो आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं. यदि आप मेरी तुलना बेस्ट से कर रहे हैं, तो कहीं न कहीं मुझे लगता है कि शायद मैं इन महान नामों में से एक के रूप में गिना जाने योग्य हूं. मैं इसे इस तरह से देखता हूं.”
आगे उन्होंने कहा, मेरे पेरेंट्स मेरे पेरेंट्स हैं. मेरा परिवार मेरा परिवार है, मेरी पत्नी मेरी पत्नी है और मुझे उन पर, उनकी उपलब्धियों पर और उनके निरंतर कार्यों पर बहुत गर्व है. हम मुंबई के एसी रुम में बैठकर इंटरव्यू कर रहे हैं और अच्छी कॉफी पी रहे हैं. और 82 वर्षीय मेरे पिता सुबह 7 बजे से केबीसी शूट कर रहे हैं. वह एक उदाहरण दे रहे हैं. मैं वैसा बनना चाहता हूं. जब मैं सोने जाता हूं रात को तो बस इतना सोचता हूं कि जब मैं 82 का होउंगा तो मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी यह कह पाए मेरे बारे में कि हे, मेरे पिता 82 के हैं और वह यह कर रहे हैं. ”
इससे पहले जलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह उन्होंने अपनी फैमिली की लेगेसी को बोझ नहीं बल्कि एक सम्मान समझा है. उन्होंने कहा, “मैं हर सुबह इस इच्छा के साथ उठता हूँ कि मैं उसकी अच्छी सेवा कर सकूं.” गौरतलब है कि आखिरी बार अभिषेक बच्चन आई वॉन्ट टू टॉक में नजर आए थे. जबकि उनकी अपकमिंग शाहरुख खान के साथ है, जिसका नाम किंग है. इसमें सुहाना खान भी हैं.
[ad_2]
Source link