पिता ने भी दिया था UPSC का एग्जाम, नहीं हुए थे सिलेक्ट, बेटे ने पूरा किया सपना, IAS अफसर बने शौर्य
झज्जर. हरियाणा के झज्जर बहादुरगढ़ के शौर्य ने कमाल कर दिया. यूपीएससी परीक्षा 2024 के परिणामों में शौर्य अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में 14वां रैंक हासिल किया है. इसी परीक्षा में बहादुरगढ़ के ही शिवांश राठी ने 63वां और अभिलाष सुन्दरम ने 421वां रैंक हासिल कर लिया है. शौर्य अरोड़ा ने आईआईटी बॉम्बे से मैकिनीकल इंजीनियरिंग की हुई है.
आईआईटी में भी शौर्य की 432वीं रैंक आई थी. पढ़ाई में शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे शौर्य ने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था. शौर्य के पिता भूषण अरोड़ा भी यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली तो बेटे में अपना सपना जीने लगे थे. शौर्य का कहना है कि सही मार्गदर्शन में बिना कोचिंग के भी सफलता मिलती है. वो हर रोज करीबन 7 घंटे पढाई किया करता था. पेपर के दिनों में 10 घंटे तक भी पढ़ाई की है. शौर्य का कहना है कि उसकी सफलता में उसके पूरे परिवार का सहयोग और भावनात्मक साथ रहा है.
शौर्य की उपलब्धि पर माता पिता बेहद खुश है. उनका कहना है कि उनके बेटे ने उनका गौरव बढ़ाने का काम किया है. वे शौर्य की उपलब्धि से बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि शौर्य परिवार के बेहद करीब है और हर बात परिवार के साथ साझा करता है. उनका कहना है कि देश और समाज की सेवा में शौर्य अपना योगदान देगा.
पढ़ाई कहां से की
शौर्य ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई नॉन मेडिकल स्ट्रीम से की है. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करते हुए ही उसने अपना पहला अटैम्पट दिया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरे अटैम्पट से उसे सफलता का रास्ता मिला. शौर्य का कहना है कि किसी भी लक्ष्य का हासिल करने के लिए जुनून और सही मार्गदर्शन बेहद जरूरी है.
.
Tags: Haryana news live, Jhajjar news, Upsc exam, UPSC results
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 15:09 IST