पिता-भाई थे फेमस डायरेक्टर, फिर भी संजीव-शबाना से उधार लेकर बना हीरो, दे डालीं 13 सुपरहिट फिल्में


नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर आज भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया करते हैं. वह अपने लुक के साथ ही साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खबरों में छाए रहते हैं. इसके साथ ही वह बेहतरीन फैमिली मैन है. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है. बता दें कि अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बेहद छोटे रोल से किया था. बाद में साल 1983 में आई फिल्म ‘वो सात दिन’ से बतौर लीड एक्टर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में एक्टर बनने के लिए उन्होंने पैसे उधार लेकर काम किया था. अगर एक्ट्रेस शबाना आजमी और दिवंगत एक्टर संजीव कुमार उनकी मदद न की होती तो ये फिल्म उनके हाथ से निकल जाती.

4 दिसंबर साल 1959 के दिन मुंबई के ‘चेम्बूर’ में जन्मे अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर का फिल्मी जगत में बड़ा नाम रहा है. उन्होंने कई सारी बनाई हैं और प्रोड्यूस भी किया है. वहीं उनके बड़े बेटे बोनी कपूर, जो अनिल कपूर के बड़े भाई हैं वह भी फिल्मों को प्रोड्यूसर करने और बनाने में माहिर रहे हैं. हालांकि जब अनिल कपूर अपने करियर के लिए बड़ा दांव खेलने जा रहे थे, तब उनके पिता और भाई उनकी मदद करने में नाकाम हो गए थे.

1980 से जुड़ा है मामला
ये मामला साल 1980 के दौरान का है. उस समय अनिल के पिता सुरेंद्र कपूर ने फिल्म ‘हम पांच’ पर खूब सारा पैसा लगाया था. इसकी वजह से अनिल कपूर का परिवार कंगाली से गुजर रहा था. इससे पहले भी डायरेक्टर सुरेंद्र कपूर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हो रही थी. ऐसी हालत में वे किसी फिल्म को करने की हालत में नहीं थी. इस फिल्म में चक्रवर्ती नसीरुद्दीन शाह, संजीव कुमार, राज बब्बर ,अमरीश पूरी और शाबाना आजमी लीड रोल में थे. जबकि अनिल कपूर बेहद छोटे रोल में थे. बता दें कि अनिल कपूर ने ‘हम पांच’ के अलावा ‘हमारे तुम्हारे’ (1979) ‘शक्ति’ (1982 ) जैसी फिल्मों में भी बेहद छोटा रोल प्ले किया था.

wo 7 din पिता-भाई थे फेमस डायरेक्टर, फिर भी संजीव-शबाना से उधार लेकर बना हीरो, दे डालीं 13 सुपरहिट फिल्में

वो सात दिन (फिल्म पोस्टर)

राइट्स खरीदने के लिए नहीं थे पैसे
अनिल कपूर का बतौर लीड एक्टर बनने के सपना 1983 में आयी फिल्म ‘वो सात दिन’ से पूरा हुआ था. बता दें कि यह फिल्म ‘अंधा 7 नाटकल’ नामक तमिल फिल्म का रीमेक थी जो साल 1981 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर और भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि इस फिल्म रीमेक होने के कारण इसके राइट्स लेने के लिए इनके पास पैसे नहीं थे. जबकि अनिल कपूर इस फिल्म में करने की ठान चुके थे. कपूर परिवार को फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए को 50 हजार रुपयों की जरुरत थी लेकिन पिता और भाई दोनों भी इस हालत में नहीं थे कि इस फिल्म के राइट्स खरीद सके.

Shabana Azmi, Sanjeev Kumar

संजीव कुमार और शबाना आज़मी (फाइल फोटो)

 संजीव कुमार और शबाना आज़मी से मांगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब अनिल कपूर को दूसरा रास्ता नजर नहीं आया तो वह संजीव कुमार और शबाना आज़मी के पास और मदद मांगी. दोनों ने अनिल कपूर की बात मानीं और उनकी मदद के लिए 50 हजार रुपये दिए थे. कहा जाता है कि अगर शबाना और संजीव ने हामी नहीं भरी होती तो ‘वो सात दिन’ फिल्म अनिल कपूर की डेब्यू फिल्म होती और ना ही उन्हें इस फिल्म से बॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक मिलता.

अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्में
बाद में  चलकर अनिल कपूर ने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी है. इस लिस्ट में ‘मेरी जंग’ (1985), तेज़ाब (1988),मशाल (1984), लम्हे (1991),विरासत (1997),परिंदा (1989), नायक: द रियल हीरो (2001), मिस्टर इंडिया (1987 ), बेटा (1992), लाडला (1994), ताल (1999), वेलकम 2007 और जुग जुग जियो (2022) हैं.

Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback, Shabana Azmi



Source link

x