पिता सनी ही नहीं दादा धर्मेंद्र ने भी किया बेटे करण देओल के संगीत डांस, पोतो ने भी दिया साथ, वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे फैंस
[ad_1]
करण देओल और उनकी मंगेत्तर द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स की शिरकत की. लेकिन फैंस को सुपरस्टार धर्मेंद्र का बेसब्री से इंतजार थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण देओल और उनके भाई राजवीर देओल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं और सुपरस्टार को क्यूट बताते दिख रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धर्मेंद्र को बेज सूट बूट में देखा जा सकता है. जबकि करण देओल और राजवीर देओल ब्लैक शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वहीं तीनों ओ मेनू प्यार कर दी पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ पल ऐसे हैं, जिसे देखकर फैंस भी दादा पोतों की जोड़ी देखकर क्यूट का टैग देते नजर ऐ रहे हैं.
<script
इस वीडियो के वायरल होने पर फैंस भी कमेंट करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धरम जी सबसे हैंडसम एक्टर. दूसरे यूजर ने लिखा, बॉलीवुड लेजेंड का क्यूट डांस.
<script
तीसरे यूजर ने लिखा, पोते की की संगीत सेरेमनी में दादा का डांस बेहद कीमती पल है. वह बेहद लकी हैं. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी का ढेर कमेंट में लगा दी है.
<script
गौरतलब है कि इससे पहले सनी और बॉबी देओल की डांस वीडियो भी संगीत सेरेमनी से सामने आई थी, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा करण देओल और द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी में एंट्री वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कपल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
आदिपुरुष का मूवी रिव्यू
[ad_2]
Source link