पीएम मोदी की तरह आपको भी घूमना है कन्‍याकुमारी, सस्‍ते में घुमा रहा रेलवे, खुद जाना चाहते हैं तो पहुंचने के 3 रास्‍ते


हाइलाइट्स

कन्‍याकुमारी में शिवजी के 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से एक विराजमान है.समंदर में 500 मीटर अंदर विवेकानंद रॉक मेमोरियल भी बना है. देश की आखिरी सड़क धनुषकोडि पर चलना रोमांचक होगा.

नई दिल्‍ली. भारत का आखिरी छोर, अध्‍यात्‍म और पर्यटन का केंद्र कन्‍याकुमारी एक बार फिर चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 3 दिन प्रवास का निर्ण लिया तो देशभर की निगाहें इस खूबसूरत पर्यटन स्‍थल को निहारने की ओर उठ गईं. सोशल मीडिया पर भी कन्‍याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल काफी ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में अगर आपके मन में भी इस जगह की खूबसूरती निहारने की लालसा उठ रही है तो यह इच्‍छा काफी सस्‍ते में पूरी हो सकती है. रेलवे ने लोगों को कन्‍याकुमारी घुमाने के लिए बेहद सस्‍ता पैकेज बनाया है. इसके अलावा तमाम ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनियां भी कन्‍याकुमारी घुमाने के लिए सस्‍ते पैकेज उपलब्‍ध कराती हैं. अगर आप खुद से घूमना चाहते हैं तो इसके भी 3 रास्‍ते हैं.

कन्‍याकुमारी अपनी खूबसूरती के साथ ही आध्‍यात्मिक केंद्र के लिए भी जाना जाता है. यहां प्रसिद्ध रामेश्‍वरम तीर्थ स्‍थल है, जहां शिवजी के 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से एक विराजमान है. समंदर में 500 मीटर अंदर बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल का नजारा तो देखते ही बनता है. इसके अलावा देश की आखिरी सड़क धनुषकोडि पर चलना अपने आप में रोमांच से भरा सफर है. यह सड़क समंदर के अंदर 1 किलोमीटर तक जाती है.

ये भी पढ़ें – पिता दिहाड़ी मजदूर, बेटे ने लकड़ी बेच 150 रुपये में खरीदी बकरी, उसे बेचकर ली गाय, आज 3000 करोड़ की कंपनी

क्‍या है रेलवे का पैकेज
भारतीय रेलवे की ट्रेवल कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) वैसे तो देशभर से कन्‍याकुमारी के लिए टूर के पैकेज लाती है. लेकिन, फिलहाल उसके 3 पैकेज चल रहे. एक विशाखापत्‍तनम से, एक चेन्‍नई से और एक बैंगलोर से. अगर आप बैंगलोर से जाते हैं तो 4 रातें और 5 दिन के लिए सिर्फ 10,050 रुपये लगेंगे. इसमें आने-जाने का रेलवे टिकट, होटल, खाना और कन्‍याकुमारी व रामेश्‍वरम घूमने के लिए कार का खर्चा शामिल रहेगा. दिल्‍ली से जाना है तो बैंगलोर तक स्‍लीपर क्‍लास का टिकट 865 रुपये और थर्ड एसी का 2,240 रुपये में मिल जाएगा. यह टूर 6 जून को शुरू होगा. विशाखापत्‍नम से शुरू होने वाला टूर 38 हजार रुपये का है, जिसमें 5 रातें और 6 दिन घूमने का खर्च शामिल है.

प्राइवेट कंपनियों का पैकेज कितने में
देश की प्रसिद्ध ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी मेकमाईट्रिप (Makemytrip) दिल्‍ली से कन्‍याकुमारी का ट्रिप 28,743 रुपये में करा रही है. इसमें रामेश्‍वरम, मदुरै और कन्‍याकुमारी का टूर शामिल है. 3 रातें और 4 दिन के इस पैकेज में आने-जाने का फ्लाइट टिकट, होटल, 3 तरह की एक्टिविटी और लोकल में घूमने के लिए कैब की व्‍यवस्‍था शामिल है. अगर 5 दिन और 6 रात वाला पैकेज लेते हैं तो प्रति व्‍यक्ति 33,500 रुपये का खर्चा आएगा. इसमें दिल्‍ली से आने-जाने की फ्लाइट भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें – देसी का दम! फिरंगियों ने मुंह मोड़ा तो भारतीयों ने दिखाई ‘देशभक्ति’, झोंक दिए 2 लाख करोड़, किस पर है इतना भरोसा?

खुद से जाना चाहते हैं तो क्‍या करें
अगर आप अपनी प्‍लानिंग के अनुसार कन्‍याकुमारी घूमना चाहते है तो इसके तीन रास्‍ते हैं. हवाई मार्ग के लिए दिल्‍ली से फ्लाइट पकड़ सकते हैं. रेलमार्ग चुनना है तो दिल्‍ली से तमाम ट्रेनें चलती हैं. रोड ट्रिप के शौकीन हैं तो अपनी कार से भी कन्‍याकुमारी का सफर कर सकते हैं. हम आपको तीनों ही तरीकों का रूट और खर्चा बताते हैं.

  • हवाई मार्ग : अगर आप दिल्‍ली से कन्‍याकुमारी फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो इंडिगो का एक तरफ का किराया 6,298 रुपये है. वहां पहुंचकर आप आराम से 1500 रुपये रोजाना की दर पर होटल ले सकते हैं. खाना-पीना भी एक टाइम का 200 से 500 रुपये में हो जाएगा. इसके बाद आप जहां चाहें घूम सकते हैं और जितने दिन चाहें रुक सकते हैं.
  • ट्रेन के रास्‍ते : दिल्‍ली के निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से कन्‍याकुमारी रेलवे स्‍टेशन तक हिमसागर एक्‍सप्रेस जाती है. इसका स्‍लीपर का किराया प्रति व्‍यक्ति 965 रुपये है तो थर्ड एसी का टिकट 2,500 रुपये में मिल जाएगा. वहां पहुंचकर आप अपने हिसाब से टूर प्‍लान कर सकते हैं.
  • रोड ट्रिप : अपनी कार से लंबी यात्रा करने के शौकीन हैं तो यह थोड़ा खर्चीला जरूर पड़ेगा लेकिन रोड ट्रिप का रोमांच आप जीवनभर नहीं भूलेंगे. पूरा ट्रिप करीब 7,000 किलोमीटर का होगा. आपकी कार अगर 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो करीब 466 लीटर पेट्रोल लगेगा. दिल्‍ली में अभी पेट्रोल करीब 95 रुपये लीटर है तो इसका कुल खर्च करीब 44,270 रुपये होगा. इसके अलावा आपका होटल, खाने-पीने आदि का खर्चा अलग से आएगा.

Tags: Business news, Indian railway, Pm modi news, Tour and Travels, Tourism business



Source link

x