पीवी सिंधु का सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी, आसान जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह


PV Sindhu- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पीवी सिंधु ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई अपनी जगह।

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन उन्नति हुड्डा को लगातार 2 सेटों में मात देने के साथ खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले के पहले सेट को सिंधु ने 21-12 और दूसरे सेट को 21-9 से अपने नाम किया था।

सिंधु के बेहतरीन खेल के आगे नहीं टिक सकी उन्नति

पीवी सिंधु का महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने उन्नति को दोनों ही सेट में किसी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया। वहीं इस दौरान दबाव में उन्नति से कई गलतियां भी देखने को मिली जिसका सिंधु ने पूरी तरह से फायदा उठाया और दोनों सेटों को बड़ी बढ़त के साथ अपने नाम किया। अपनी जीत पर सिंधु काफी खुश थी और मुकाबले के बाद कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और मैंने कुछ स्ट्रोक भी खेलने की कोशिश जो काफी सही रहे। मुझे लगता है कि उन्नति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैंने शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी। मुझे अब कल होने वाले फाइनल मैच की तैयारी पर ध्यान देना होगा क्योंकि ये आसान मुकाबला नहीं होगा।

फाइनल में चीन या थाइलैंड की खिलाड़ी से होगा मुकाबला

महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जहां पीवी सिंधु ने अपनी जगह को पक्का कर लिया तो वहीं यहां पर उनका मुकाबला थाईलैंड की लालिनराट चाइवान और चीन की लुओ यू वू के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता प्लेयर के साथ होगा। सिंधु के अलावा मिक्सड डबल्स के इवेंट में भारत की तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झी होंग झोउ और जिया यी यांग को मात देने के साथ खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान राजी, लेकिन ICC के सामने रख दी ये शर्त

IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया दमदार रिकॉर्ड, सिर्फ 13 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा





Source link

x