पुतिन का मकसद नहीं होगा पूरा? क्यों डोनाल्ड ट्रंप पर जेलेंस्की को है इतना भरोसा? रूस-यूक्रेन जंग पर बड़ा अपडेट


कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूस का यूक्रेन में युद्ध “तेजी से” खत्म हो जाएगा जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. यूक्रेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सुस्पिलने के साथ एक रेडियो इंटरव्यू में बोलते हुए ज़ेलेंस्की ने स्वीकार किया कि युद्ध के मैदान पर स्थिति कठिन है, जहां रूस मैनपावर और हथियारों में अपनी बढ़त का फायदा उठा रहा है.

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध “उस टीम की नीति के साथ तेजी से समाप्त होगा जो अब व्हाइट हाउस का नेतृत्व करेगी.” उन्होंने आगे कहा, “यह उनका देखने का नजरिया है, उनका अपने समाज से वादा है, और यह उनके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.” ज़ेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन की तरफ से, “हमें सब कुछ करना होगा ताकि अगले साल युद्ध कूटनीतिक तरीकों से समाप्त हो सके.”

इस महीने की शुरुआत में दूसरी बार चुने गए ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू ही नहीं होता. जुलाई में उन्होंने कहा था कि वे एक दिन में इस युद्ध को सुलझा सकते हैं – हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे ऐसा कैसे करेंगे. अपने चुनावी कैम्पेन के दौरान, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और उनके साथी, जे.डी. वेंस, ने कीव के लिए अमेरिका की निरंतर प्रतिबद्धता पर गंभीर संदेह जताया.

फरवरी 2022 में रूसी बलों के बड़े पैमाने पर आक्रमण के बाद से यह युद्ध दो साल से अधिक समय से चल रहा है. रूस पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के मोर्चों पर महत्वपूर्ण स्थानों पर बढ़त बना रहा है और कुराखोवे जैसे प्रमुख केंद्रों के करीब पहुंच रहा है. रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसने डोनेट्स्क क्षेत्र में दो और पूर्वी बस्तियों पर कब्जा कर लिया है, हालांकि यूक्रेन से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Tags: Donald Trump, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky



Source link

x