पुत‍िन ने PM मोदी को लगाया गले, कहा-भारतीय भव‍िष्‍य के ल‍िए बुनते हैं सपने, मोदी बोले-दोस्‍त के घर आया


रूस की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन ने जबरदस्‍त स्‍वागत क‍िया. देर शाम डिनर के दौरान जब दोनों नेता मिले तो राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन ने पीएम मोदी को गले लगा ल‍िया. आमतौर पर पुत‍िन क‍िसी नेता के ल‍िए ऐसा नहीं करते. उन्‍हें बेहद प्राइवेट माना जाता है. कई बार तो वे राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मिलते वक्‍त काफी दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन पीएम मोदी के साथ उनकी गजब की केमेस्‍ट्री नजर आई.

मोदी से मुलाकात में राष्‍ट्रपत‍ि पु‍त‍िन ने कहा, भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर हैऔर जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में हर साल 23 मिलियन बच्चे पैदा होते हैं. इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य के लिए योजना बनाते हैं. इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित हैं…मैं आपको देखकर बहुत खुश हूं.





Source link

x