पुराना या फटा स्वेटर भी है बड़े काम का, दोबारा इस्तेमाल करने की तरकीब जानकर हो जायेंगे हैरान



WhatsApp Image 2024 12 03 at 6.25.37 PM 2024 12 ea7f07753e581e6cb84f0747b7675bc6 पुराना या फटा स्वेटर भी है बड़े काम का, दोबारा इस्तेमाल करने की तरकीब जानकर हो जायेंगे हैरान

पुरानी या इस्तेमाल नहीं होने सामान को सबसे पहले अलमारी से निकालकर फेंकने का ख्याल मन में आता है, ताकि नया सामान रखने के लिए जगह हो सके. मगर, हर चीज हो फेंकने की सोचना भी सही नहीं है बल्कि आप थोड़ा सा क्रिएटिव होकर ही पुरानी या इस्तेमाल नहीं वाली चीजों से कुछ खास और काम की चीजें बना सकते हैं. जो आपके पैसों की बचत भी कर सकते हैं.

सर्दी के सीजन के हिसाब से वूलन कपड़ों की बात करें तो हर साल कुछ नया खरीदने और फैशन को फॉलो करने में अलमारी भर जाती है. अब इनमें पुरानी स्वेटर को कोई देखता तक नहीं है, आगे चलकर उन्हें फेंकने की नौबत तक आ जाती है. अगर, आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो हम आपको पुरानी स्वेटर से काम की चीज बनाने के तरीके बता रहे हैं.

वूलन पिलो कलर बनाने का तरीका

पुराने स्वेटर का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने का तरीका है कि आप इससे वूलन पिलो कवर बना लीजिए. जो न सिर्फ बेडरूम, सोफा या वर्क चेयर के लिए परफेक्ट रहेगा बल्कि ठंड में गर्माहट भी देगा. यहां आपको कुशन के साइज के हिसाब से स्वेटर का सिलेशन करना होगा.
कुशन से डबल साइज का स्वेटर काट लीजिए और उल्टा करके तीन साइड से सिल लीजिए. एक साइड कुशन को कवर पर डालने के लिए छोड़ दीजिए. अब इसमें वेल्क्रो या जिप लगाकर लॉक करके यूज कीजिए. कुशन बनाने के लिए पुरानी साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

कुर्सी के लिए बनाएं वार्मर

कड़ाके की ठंड पड़ने पर पुराने स्वेटर आपके बहुत काम आ सकते हैं आप इनकी मदद से कुर्सी के लिए वार्मर बना सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. पुराने स्वेटर को काटकर आप प्लास्टिक की कुर्सी या अपनी वर्क चेयर पर रख सकती हैं. इससे एक लेयर बनने से ठंड का एहसास कम होगा.

पुराने पुल ओवर को बनाएं कार्डिगन

पुराने पुल ओवर को कैंची, प्रेस और कुछ बटन की मदद से आप कार्डिनग बना सकती हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक ऐसा पुल ओवर लेना होगा जो बहुत ज्यादा हैवी न हो नहीं तो काटते ही ऊन के धागे निकलने लगेंगे. ध्यान रहे आपको बीच से काटना है और दोनों साइड बराबर रखना है.
अब स्वेटर की स्टिच लाइन को अंदर की ओर मोड़कर प्रेस ला दें, फिर सुई-धागे से सिल दें. चाहें तो एक साइड बटन लगाकर दूसरे साइड काज बना सकती हैं, ताकि कार्डिगन को बंद भी किया जा सके.

कप वार्मर बनाने का तरीका
पुराने स्वेटर की आस्तीन को छोटे-छोटे हिस्सों में गोलाकर काटकर आप कप के लिए वार्मर भी बना सकती हैं. जो न सिर्फ कप के अंदर के लिक्विड को गर्म रखने में मदद करेगा बल्कि इससे आपको गर्म कप को उठाने में आसानी होगी. चाहें तो इस ट्रिक को ग्लास के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों को इस तरह के कप या ग्लास में दूध देने में आपको काफी आसानी होगी. इस तरह के कामों के लिए पुराने मोजे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

बूट टॉपर्स भी बनाना है आसान
कई दफा बूट्स की वजह से पैरों में चोट लग जाती है या स्किन छिल जाती है. क्योंकि बूट्स के रबर टॉप हार्ड होते हैं ऐसे में आप इनके लिए बूट टॉपर्स बना सकती हैं. जो न सिर्फ स्टाइलिश लुक देंगे बल्कि पैरों को गर्म करने में भी मदद करेगें. इन्हें आप पुरानी स्वेटर की अपर स्लीव्स में जरूरत पड़े तो थोड़ी सिलाई करके बना सकती हैं. वैसे अगर आप स्वेटर को धोने का सही तरीका अपनाती हैं तो यह जल्दी खराब नहीं होगी.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

x