पुलिस के दावे खोखले….झांसी की एक और अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, उड़ गया घर का दरवाजा!


झांसी : झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर- 9 मोहल्ले में एक मकान में रखे गए पटाखे में धमाका हो गया. इसके बाद घर में रखा सामान जलने लगा और धमाके से कमरे का दरवाजा उखाड़ के दूर जा गिरा और मकान की एक दीवार गिर गई. घर मे रखे पटाखों के साथ रखा सामान जल गया. घर में मौजूद एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची.

काफी मशक्क़त के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि जिस घर में यह घटना हुयी है, वहां अवैध रूप से पटाखा बनाने और स्टॉक करने का काम हो रहा था. मौके पर मौजूद सीओ सिटी रामबीर सिंह ने बताया कि प्रियंका वर्मा के घर में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला की पटाखों के कारण ब्लास्ट हुआ है. यहां अवैध पटाखों के फैक्ट्री होने की बात कही जा रही है, जिसकी जांच हो रही है. आग लगने और विस्फोट की घटना पटाखों के कारण हुई है. घटना में राम नारायण नाम का एक शख्स जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस चौकी से 150 मीटर की दूरी पर अवैध पटाखा फैक्ट्री
गौरतलब है कि, लगभग 40 दिन पहले झांसी के समथर क्षेत्र में भी एक ब्लास्ट हुआ था. यह ब्लास्ट भी पटाखों की वजह से ही हुआ था. इसके बाद प्रशासन और पुलिस का दावा था कि सभी पटाखे से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद प्रेमनगर थाना के पुलिया नंबर 9 पुलिस चौकी से महज 150 कदम की दूरी पर यह अवैध पटाखा का काम चल रहा था.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:57 IST



Source link

x