पुलिस ढूंढती रही, थाने में ही था हत्यारा; प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई हत्या! गुत्थी सुलझी तो महकमा भी हैरान


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Godda Crime News: गोड्डा के महागामा में मूर्तिकार रणजीत पंडित की हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि उनकी पत्नी का थाना के ड्राइवर दिनेश यादव से प्रेम प्रसंग था. साजिश के तहत रणजीत की हत्या कर दी गई….और पढ़ें

X

गोड्डा 

गोड्डा 

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने 1 महीने में हत्या की गुत्थी सुलझाई.
  • पत्नी का प्रेम प्रसंग थाना के ड्राइवर से था.
  • हत्या में 4 लोग शामिल, हथियार बरामद.

गोड्डा. गोड्डा के महागामा में बीते 12 जनवरी को हुए रंजीत पंडित के मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में ऐसा मोड़ आया कि हर कोई भौचक्का रह गया. मृतक की पत्नी के साथ थाना के ड्राइवर ने ही साजिश के तहत रणजीत पंडित को मौत के घाट उतार दिया. 11 जनवरी की रात से ही रंजीत पंडित लापता थे. जिसके बाद 12 जनवरी को महागामा थाना क्षेत्र के केंचुआ चौक के पास मूर्तिकार रंजीत पंडित का शव पुलिस ने बरामद किया था.

रणजीत पंडित के घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए महागामा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. ठीक एक महीने बाद पुलिस ने इस घटना की गुत्थी को सुलझा लिया. हत्या में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

पत्नी का ड्राइवर के साथ था प्रेम प्रसंग
पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि रंजीत पंडित के पत्नी का प्रेम प्रसंग थाना के प्राइवेट ड्राइवर दिनेश कुमार के साथ वर्षों से चल रहा था.  पहले भी मृतक रणजीत पंडित से ड्राइवर का नोक-झोंक हुआ था. इस शक पर पुलिस ने जब दिनेश यादव से पूछताछ की तो दिनेश यादव ने बताया कि मृतक रणजीत पंडित के पत्नी के साथ उनका प्रेम संबंध था. तभी योजनाबद्ध तरीके से रणजीत पंडित की हत्या की है.

घटना में तीन अन्य भी शामिल
इस घटना में शामिल अन्य 3 आरोपी भी थे. जिसमें सभी के आपसी संबंध थे. पहले से भी आरोपियों के द्वारा जिले के अलग-अलग थानों में रंगदारी, लूट आदि के कई मामले में केस दर्ज किया गया है. वहीं इस केस के अनुसंधान में पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथोड़ा, घटना में प्रयुक्त इको वाहन, 6 चक्र का लोडेड रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए है.

homecrime

महकमा भी हैरान.. पत्नी ने कराई हत्या! पुलिस ढूंढती रही, थाने में ही था हत्यारा



Source link

x