पुलिस स्टेशन से रात में बोरी लेकर निकलता था कांस्टेबल, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें – Rajasthan Police constable used to return home with bag from station in night frequently caught by cops got shocked when found doda post bizarre news



Rajasthan news 2024 12 c4a03aa5f1eb5925505edcbcc7d33e19 पुलिस स्टेशन से रात में बोरी लेकर निकलता था कांस्टेबल, पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें - Rajasthan Police constable used to return home with bag from station in night frequently caught by cops got shocked when found doda post bizarre news

केकड़ी/जयपुर. राजस्थान के केकड़ी जिले का भिनाय पुलिस थाना सुर्खियों में है. यहां पर तैनात एक कांस्टेबल दशरथ ने हैरान कर देने वाले कारनामे को अंजाम दिया. कांस्टेबल दशरथ ने पुलिस थाना के माल खाने से डोडा पोस्त के 36 कट्टे चुराकर बेच दिए और लाखों रुपयों की काली कमाई कर डाली. दशरथ ने करीब 80 लाख रुपये डोडा-पोस्त बेच डाला. आरोपी कांस्टेबल की लालच कम होने का नाम नहीं ले रही थी. मालखाने से दो और कट्टे निकालकर जब बेचने जा रहा था, तभी दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. फिर तो पूरा राज खुल गया. आरोपी दशरथ मालखाने का एलसी था, इसीलिए उसने यह सारा खेल रचा और अपनी जेब भरी. मामले केकड़ी की कार्यवाहक एसपी वंदिता राणा के पास जब पहुंचा तो उन्होंने आरोपी कांस्टेबल दशरथ को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, 18 अगस्त 2023 को तत्कालीन थाना अधिकारी नाहर सिंह ने एक कंटेनर पकड़ा गया. कंटेनर में अवैध शराब के साथ-साथ 74 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे जिनमें 1469.950 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था. पूरा माल जब्त करके पुलिस थाने के मलखाना में रखवाया गया था. माल खाना एलसी दशरथ के मन में खुराफात ने जन्म लिया और उसने एक-एक करके डोडा-पोस्त के कट्टे बेचने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे उसने पिछले दो से तीन माह में 36 कट्टे बेच दिए जिनकी अंतरराष्टीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है. मालखाने से डोडा पोस्त के कट्टों की चोरी की किसी को भनक नहीं लगी. मालखाने का एलसी वह खुद था. उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया.

कांस्टेबल दशरथ को 10 नवंबर 2024 को रात करीब साढ़े 10 बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने ट्रक कंटेनर में डोडा पोस्त के कट्टे डालते हुए देख लिया. वह चोरी छुपे मालखाना से डोडा पोस्त के कट्टे निकाल रहा था. फिर क्या था, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि पुलिस को कार्रवाई को छुपाए रखने की पूरी कोशिश की. मामला के भनक केकड़ी की कार्यवाहक एसपी वंदिता राणा को लगी. उन्होंने तत्काल कांस्टेबल दशरथ को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच केकड़ी एसएचओ को सौंप दी गई है.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 21:15 IST



Source link

x