‘पुष्पा 2’ की सक्सेस से बड़े स्टार बने अल्लू अर्जुन, किया इस स्टार को रिप्लेस, रश्मिका संग दे चुका है ब्लॉकबस्टर
[ad_1]
Last Updated:
‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन का स्टारडम और भी ज्यादा बढ़ गया है. उन्हें फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापनों के ऑफर भी मिल रहे हैं. इनमें एक में उन्होंने एक अन्य पैन इंडिया स्टार को रिप्लेस कर दिया है. इ…और पढ़ें

अल्लू अर्जुन ने एक अन्य स्टार को रिप्लेस कर दिया.
मुंबई. ‘पुष्पा 2’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद अल्लू अर्जुन भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक बन गए हैं. फिल्म ने तेलुगु के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साबित कर दिया कि अल्लू अर्जुन सच में एक पैन इंडिया एक्टर हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद अल्लू को न सिर्फ फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, बल्कि विज्ञापनों के लिए अप्रोच किया जा रहा है. एक विज्ञापन कंपनी ने तो एक अन्य पैन एक्टर को हटाकर, अल्लू को सिलेक्ट कर लिया है. यह एक्टर लगातार फ्लॉप फिल्म दे रहा है, जिसकी पॉपुलैरिटी गिरती जा रही है.
दरअसल, अल्लू अर्जुन, हाल में कोल्ड ड्रिंक ब्रांड थम्स अप में दिखाई दिए. इससे पहले थम्स अप के विज्ञापन में विजय देवरकोंड दिख रहे थे. विजय की खराब फ़िल्मों के चयन के कारण उन्हें वह सारी लोकप्रियता खोनी पड़ी, जो उन्हें पहले मिली थी. अब थम्स अप ने उनकी जगह अल्लू अर्जुन को ले लिया है.
कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में अल्लू अर्जुन के स्वैग और एनर्जैटिक दिखाया गया है. एंजोर्समेंट के थीम ‘दममुंते छुपिन्चेय’ (दम है तो दिखाओ) थीम पर जोर दिया गया है, जो ऑडियंस को अपना साहस दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता है. हालांकि, इससे पहले महेश बाबू भी थम्स अप का विज्ञापन पर चुके हैं.
विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग दी ब्लॉकबस्टर
बता दें, विजय देवरकोंडा की ‘द फैमिली स्टार’, ‘खुशी’ और ‘लाइगर’ समेत कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं. रश्मिका मंदाना संग उनकी हिट जोड़ी रही है. उन्होंने रश्मिक संग ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. इस साल उनकी 12वी फिल्म आनी है, जिसका नाम ‘वीडी12’ है. वह अभी इसकी शूटिंग कर रहे हैं. जबकि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म भले ही सक्सेसफुल रही हो, अल्लू के लिए यह काफी विवादित भी रही. फिल्म के प्रीमियर में मची भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हुई और उन्हें हिरासत में लिया गया. अल्लू पर इसे लेकर लीगल केस चल रहा है.
Mumbai,Maharashtra
February 03, 2025, 11:04 IST
[ad_2]
Source link