पूजा-पाठ के दौरान जरूर जलाएं दीपक, देवगण होते हैं प्रसन्न, घर से नकारात्मक ऊर्जा होगी नष्ट, जानें इससे जुड़े नियम



POOJA DEEPAK पूजा-पाठ के दौरान जरूर जलाएं दीपक, देवगण होते हैं प्रसन्न, घर से नकारात्मक ऊर्जा होगी नष्ट, जानें इससे जुड़े नियम

हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि पूजन के दौरान दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. पूजन के दौरान दीपक जलाना धार्मिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिषीय भी महत्व है. मान्यता है कि पूजन के दौरान दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने के कुछ नियम भी बताए गए हैं. ऐसे में जरूरी है कि सही विधि से ही दीपक जलाएं, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती देवगणों को नाराज कर सकती है. इससे आपको कई तरह की परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने की सही विधि और नियम.

पूजन के बीच दीपक बुझना अशुभ

ज्योतिष शास्त्र में पूजन के दौरान दीपक का बुझना बेहद अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि पूजा-पाठ के दौरान यदि आपका दीपक बुझ जाए तो देवगण आपकी पूजा को स्वीकार नहीं करते हैं. इससे आपकी पूजा का कोई औचित्य नहीं बचता है. ऐसे में जरूरी है कि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि दीपक में पर्याप्त घी या तेल रहे. इसके अलावा दीपक में प्रयोग की जाने वाली बाती का भी ख्याल रखें, ताकि दीपक लगातार जलता रहे और पूजा में किसी भी तरह का विघ्न पैदा ना हो.

घी का दीपक जलाने से मां दुर्गा होंगी खुश

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गे के समक्ष घी का दीपक जलाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. मां के सामने घी का दीपक जलाना बेहद आसान तरीकों में से एक है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. यदि आप मां दुर्गा की नियमित पूजा करते हैं तो दीपक से जुड़ी बातों को नजरअंदाज ना करें. इससे आपको कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे जलाएं दीपक

ज्योतिष शास्त्र में दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. बता दें कि, वैसे तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय हैं, लेकिन उन सब में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलना बेहद खास है. माना जाता है कि, यदि कोई व्यक्ति शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाता है उनके घर में मां लक्ष्मी का वास हो जाता है. इससे उस घर से आर्थिक तंगी मिट जाती है.

ये भी पढ़ें:  Hariyali Teej 2023: 19 अगस्त को हरियाली तीज, जानें व्रत के 5 जरूरी नियम, भूलवश भी न करें 4 काम, निष्फल हो जाएगा उपवास!

ऐसे दूर होगा राहु-केतु का दोष

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर से दरिद्रता या किसी तरह का दोष मिटाने के लिए राहु-केतु से जुड़े कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. ऐसे में यदि आप राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली से राहु-केतु का दोष खत्म हो जाता है. इसके अलावा जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें:  करना चाहते हैं प्रेम विवाह? भगवान कृष्ण के इस मंत्र का करें जाप, पल में पूरी होगी इच्छा

किस दिशा में जलाएं दीपक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या मंदिर में यदि आप दीपक जला रहे हैं तो दिशा का जरूर ध्यान रखें. इससे आपको पूजा का विशेष फल मिल सकता है. माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति मंदिर या चौखट पर दीपक जला रहा है तो उसे हमेशा इसे अपनी बाईं ओर रखना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle



Source link

x