पूराने किले की खुदाई कर रहे थे एक्सपर्ट्स, मिले अनोखे मोहरे, आज के बोर्डगेम से समानता ने किया हैरान!
[ad_1]
Last Updated:
पुरातत्वविदों को रोमन साम्राज्य के दौर का एक अनूठा बोर्ड गेम मिला है. शोध करने पर पाया गया है कि यह बोर्डगेम उस दौर में सैनिक खेला करते थे और यह सैन्य रणनीति का बोर्ड गेम आज के बैकगैमन, चैकर्स या बैटलशिप से बहु…और पढ़ें

आमतौर पर कोई बोर्ड़ गेम पुराने गेम से मिलता जुलता नहीं मिलता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- रोमन किले में मिला प्राचीन बोर्ड गेम
- यह गेम आज के बैकगैमन और चैकर्स से मिलता-जुलता है
- रोमन सैनिक सैन्य रणनीति सीखने के लिए खेलते थे
आज दुनिया में भले ही कई तरह के बोर्ड गेम (Board Game) खेलने को मिल जाते हों. पर ये नए नहीं हैं. बोर्ड गेम का इतिहास है, वे बहुत पुराने नहीं हैं. ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि कोई बोर्ड गेम आज के समय में खेला जाता हो और उसके इतिहास में भी खेले जाने के प्रमाण मिले हों. हाल ही में पुरातत्वविदों की एक टीम ने एक अनूठी खोज की. उन्हें रोमन साम्राज्य के एक किले में अनोखा खेल मिला, जिससे उस दौर के सैनिक खेला करते थे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी ये काफी कुछ आज के दौर के एक बोर्ड गेम से मिलता जुलता है.
पहले खेले जाते थे बोर्ड गेम
शोधकर्ताओं का कहना है कि रोमन सैनिक जब प्रशिक्षिण या युद्ध नहीं कर रहे होते थे, तब वे अपना काफी समय खेलों के जरिए सैन्य रणनीति सीखने में गुजारा करते थे. आज के तुर्किये केबाद एक रोमन साम्राज्य के एक किले में उन्हें एक खेल को ऐसे मोहरे मिले हैं जो हड्डियों से बनाए गए थे.
कहां मिला यह गेम?
शोधकर्ताओं को खेल के ये मोहरे आज के तुर्किये के पास हाड्रियनोपोलिस नाम के पुराने शहर में मिले हैं. सरकारी मीडिया एजेंसी अनादोउला के अनुसार तुर्की के कराबुक विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद एर्सिन सेलिकबास ने कहा, “हैड्रियनोपोलिस में रणनीतिक खेलों की खोज से साबित होता है कि यहां सेना की एक टुकड़ी की मौजूदगी हुआ करती थी.”

खास बात ये थी कि खोज में मिली गोटियां वैसी ही हैं जैसी कि आज के एक बोर्डगेम में खेली जाती हैं. (तस्वीर: Instagram)
दो खेलों में से एक
यह खेल लुडस लैट्रुनकुली या डौडेसिम स्क्रिप्टा, दोनों में से एक था. ये दोनों खेल पांचवी सदी में रोमन सैनिक हड्डियों के मौहरों से खेला करते थे और अपने में काफी प्रसिद्ध बोर्ड गेम भी थे. सेलिकबास का कहना है कि दोनों ही सैन्य रणनीति के खेल थे और आज के दौर के रणनीति खेल चैकर्स या बैटलशिप की तरह थे. जब शोधकर्ताओं ने उस खेल की तुलना आज के दौर से की तो काफी समानताएं देखने को मिली.
ग्रीक से रोमन में
इस तरह से रणनीतिक तौर पर दुश्मन को घेर कर मारने की रणनीति सदियों से कई खेलों में देखने को मिलती है. लुडस लैट्रुनकुली का मतलब गेम ऑफ मर्सेनरीज होता है. इसे दो खिलाड़ी खेलते हैं. यह ग्रीक खेल पेटेइया से बना था और रोमन संस्कृति में काफी लोकप्रिय रहा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शरीर पर टैटू बना कर ट्रोल्स को अनूठे अंदाज में देता है ये शख्स, कई बार हो चुका है बैन!
वहीं दूसरी तरफ डौडेसिम स्क्रिप्टा बैकगैमन खेल से मिलता जुलता है. यहां तक कि मोहरों के आकार में भी समानता देखने को मिलती है. बस टोकन में संकेत अलग होते हैं. रोचक बात ये है कि पुरातत्वविद अभी तक दोनों तरह के खेल को पूरी तरह से समझ नही सके हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कुछ समय बाद वे इतना समझ पाएंगे कि यह खेला कैसा जाता है.
February 13, 2025, 13:26 IST
[ad_2]
Source link