पूरे 1 साल बाद स्व राशि सूर्य का गोचर, बुध आदित्य राजयोग पलट देगा किस्मत, 4 राशि के जातकों के आ गए अच्छे दिन



krishna Mantra 3 पूरे 1 साल बाद स्व राशि सूर्य का गोचर, बुध आदित्य राजयोग पलट देगा किस्मत, 4 राशि के जातकों के आ गए अच्छे दिन

हाइलाइट्स

सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है.
सूर्य ने स्व राशि सिंह में प्रवेश कर लिया.

Budhaditya Rajyoga Formed : राशि चक्र की 12 राशियों में पूरे नौ ग्रह बारी-बारी से प्रवेश कर कई सारे शुभ अशुभ योगों का निर्माण करते हैं. इनका सकारात्मक और नकारात्मक असर पृथ्वी सहित प्रत्येक राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार 17 अगस्त 2023 को सूर्य ग्रहण ने पूरे 1 साल बाद अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश किया है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह का सिंह राशि में गोचर करना बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. इस समय सिंह राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध पहले से ही विराजमान हैं, और सूर्य ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश करने से बुध आदित्य राजयोग का निर्माण हुआ है. जिसका सकारात्मक असर चार राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मेष राशि के जातक

ऐसे जातक जिनकी राशि मेष है उनके लिए सूर्य ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश करना शुभ फलदाई माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों की एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होगी. इस दौरान मेष राशि के जातक अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसके कारण इन्हें प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. हर काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने के योग बन रहे हैं. आय में बढ़ोत्तरी के भी संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा लव लाइफ बेहतरीन होगी.

यह भी पढ़ें – सपने में पैसों का लेन-देन शुभ या अशुभ, रुपए खोना किस बात का संकेत? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

मिथुन राशि के जातक

वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि सूर्य ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश करना मिथुन राशि के जातकों के लिए आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी लेकर आया है. मिथुन राशि के जातकों के लोगों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनेगी. इस दौरान आपकी छवि में सुधार होगा. जो आपके लिए लाभदाई माना जा रहा है. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना हो सकती है. मान, सम्मान और धन वृद्धि के योग बन रहे हैं.

तुला राशि के जातक

सूर्य ग्रह के सिंह राशि में गोचर करने से तुला राशि के जातकों की किस्मत चमक उठेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये वह समय है जब आपके काम बिना किसी रूकावट के पूरे होते चले जाएंगे. अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में गजब के बदलाव देखने को मिलेंगे. सूर्य ग्रह के गोचर से मनचाहा पद और पैसा प्राप्त हो सकता है.

यह भी पढ़ें – 4 डरावने सपने करते हैं कई बड़े इशारे, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, स्वप्न शास्त्र में बताए हैं शुभ-अशुभ संकेत

धनु राशि के जातक

सूर्य ग्रह का स्व राशि में प्रवेश करना धनु राशि के जातकों के लिए करियर और पर्सनल लाइफ के लिए बेहतरीन माना जा रहा है. आपको अनेक काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. ये वह समय है जब आप जोखिम लेकर काम करेंगे जिससे आपको फायदा भी होगा. इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, पारिवारिक खुशियां बढ़ेंगी. पति पत्नी के रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion



Source link

x