पूर्व पार्षद विजय झा अरेस्ट, 72 घंटों तक चली IT रेड, करोड़ों की नकदी समेत सोना बरामद


प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर.
पूर्व पार्षद विजय झा और उनकी पत्नी वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा आय से अधिक संपत्ति के साथ आर्म्स एक्ट और शराब बरामदगी के मामले में बुरी तरह से फंस चुके हैं. आयकर विभाग की टीम ने उनके घर से करोड़ों रुपए कैश के साथ बैंक लॉकर से भारी मात्रा में सोने का बिस्किट बरामद किया है. उनके ठिकानों पर बीते 72 घंटों से जारी आईटी रेड के बाद आखिरकार विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है‌.

भारी विरोध के बीच विजय झा को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच घर से बाहर निकाल कर थाने ले गई. वहीं, उनकी पत्नी सीमा झा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते 3 दिन की छापेमारी में बड़ी संख्या में मिले जमीन संबंधी और कई अन्‍य दस्तावेजों को जप्त कर आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई है. पूरे मामले में विजय झा के भूमि माफियाओं से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है.

बेहिसाब संपत्ति और कैश मिला, दंग है अफसर, होगी कड़ी पूछताछ
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजय झा द्वारा दिए गए आयकर रीटर्न के आंकड़ों से कहीं कई गुना ज्यादा की रकम का निवेश उसके द्वारा किया गया है. पूछताछ में दी गई जानकारी के सत्यापन के बाद ही करोड़ों रुपये निवेश के स्रोत का पता चल पाएगा. पूर्व पार्षद विजय कुमार झा के घर पर आयकर विभाग की टीम ने तीन दिनों तक छापेमारी की. जमीन कारोबार, मनी लांड्रिंग और ठेकेदारी से जुड़े पूर्व पार्षद विजय कुमार झा के यहां से अकूत संपत्ति बरामद की गई है.

1 करोड़ कैश, 5 पिस्‍टल, 1 किलो सोना और कई संपत्ति के दस्‍तावेज बरामद
आयकर विभाग की टीम ने जहां उनके घर से पहले दिन एक करोड़ कैश और इनके स्कूल से 5 हथियार बरामद किया था. वहीं दूसरे दिन बैंक के लॉकर से 1 किलो सोना और कुछ कैश बरामद किया है. उनके  ठिकानों से करोड़ों के निवेश के कागजात, करोड़ों की जमीन के कागजात और सादे पेपर पर स्टैंप लगाकर साइन किया हुए कई कागजात बरामद हुआ है. वहीं, उनके विवाह भवन से 6 बोतल शराब मिलने की भी बात सामने आ रही है. आयकर विभाग की टीम का कहना है कि पूर्व पार्षद विजय झा के बाद उनकी पत्नी वर्तमान पार्षद सीमा झा को भी अरेस्‍ट किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Bihar News Live, Bihar news today, Hindi news india, Hindi samachar, IT Raid, IT Raids, Latest hindi news, Muzaffarpur hindi news



Source link

x