पूर्व सरपंच के घर पहुंची पुलिस, पानी की टंकी के पास जो मिला, देखते ही फटी रह गईं आंखें
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Mandsaur News: मंदसौर नीमच की नारकोटिक्स विंग ने दो व्यक्तियों को ड्रग्स ले जाते हुए पकड़ा था, इनसे पूछताछ में अहम जानकारियां मिलीं. इसके बाद पुलिस और नारकोटिक्स विंग ने पूर्व सरपंच के घर पर छापा मारा. यहां …और पढ़ें
मंदसौर. नारकोटिक्स विंग ने बालू सिंह पवार और कमलेश प्रजापत के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त किए हैं. गांव आक्या कुंवर पद का पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल हिंगोरिया का खेड़ा थाना गरोठ फरार हो गया है. आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ के अलावा एक बाइक भी जब्त की है. इसके अलावा एमडी ड्रग्स बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां फोरलेन बायपास रोड नीमच पर मोटर सायकल क्रमांक MP14-NF-5470 से जा रहे दो युवकों को रोका गया था. तलाशी में इनके पास से ड्रग्स मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक बालूसिंह निवासी सुवासरा तथा कमलेश प्रजापत के पास से 806 ग्राम मादक पदार्थ मिला, इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस पर उन्होंने बताया कि वे मादक पदार्थ को इधर-उधर बेचते हैं. वहीं इन दोनों ने मादक पदार्थ के कारोबार में दिनेश नाम के एक अन्य व्यक्ति की जानकारी दी. दरअसल ग्राम आक्या कुंवरपद का पूर्व सरपंच दिनेश सिंह मोहेल थाना गरोठ इस कारोबार में शामिल था. वह लंबे समय से अपने घर में ही एमडी बनाता और उसे बेचता था. इसके लिए दिनेश ने घर के पास ही एक जगह पर एमडी बनाने के उपकरण छिपाकर रखे हुए थे.
मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ रुपए, एमडी बनाने के उपकरण भी मिले
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ एमडी को परिवहन करते एवं एमडी बनाने के स्थान से करीब 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत करीब 2 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है. पूर्व सरपंच को धारा 8/29 एम.डी.पी.एस. ऐक्ट का आरोपी बनाया गया है. पूर्व सरपंच के घर पर दबिश देने पर पता चला कि वह पहले ही मौके से फरार हो गया था. उसके घर के पास बनी पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण और बड़ी मात्रा में तैयार मादक पदार्थ एम.डी. जब्त की गई है.
Mandsaur,Mandsaur,Madhya Pradesh
February 02, 2025, 21:07 IST