पूर्व PM मनमोहन सिंह हॉस्पिटलाइज्ड, AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा इलाज, डॉक्टरों की टीम कर रही मॉनिटर – former prime minister manmohan singh hospitalised delhi aiims doctors team monitoring
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाय गया है. दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे एम्स में लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. मल्टीपल डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी है. डॉक्टर मनमोहन सिंह लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह साल 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाला था. साल 2008 में आई आर्थिक मंदी को उन्होंने बखूबी हैंडल किया था. पूरी दुनिया ने उनके कौशल का लोहा माना था.
जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स लाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री की कमान संभालने से पहले मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान इकोनॉमी के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. मनमोहन सिंह RBI गवर्नर भी रह चुके हैं.
कई बार अस्पताल में हुए हैं भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इससे पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. उम्र संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अक्सर तकलीफ होती है. इस बार बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को सांस लेने में दिक्कतों की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. सीनियर डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. विभिन्न डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की टीम मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि डॉक्टर मनमोहन सिंह का जन्म साल 1932 में पाकिस्तान में हुआ था. बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 92 साल के हो चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 21:09 IST