पैसा छापने की मशीन कहलाता है ये पेड़, एफडी-म्यूचुअल फंड का मुनाफा लगेगा बौना, रखना होगा बस थोड़ा सब्र


हाइलाइट्स

चंदन का पेड़ लगाने के लिए पहले कोई अनुमति नहीं चाहिए.
पेड़ लगाने के बाद 7 महीने के अंदर स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होती है.
पेड़ की लकड़ी को खुद से काटकर नहीं बेचा जा सकता है.

नई दिल्ली. बहुत कम समय में पैसा कमाने की चाहत कई बार लोगों के गले का फंदा बन जाती है. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि समय-समय के साथ धीरे-धीरे लेकिन मजबूत आधार पर संपत्ति को बढ़ाया जाए. लंबी अवधि के निवेशक इसलिए हल्के-फुल्के घाटों से घबराते नहीं है. स्टॉक मार्के, म्यूचुअल फंड या एफडी ये सब लंबी अवधि में अमूमन अच्छा रिटर्न दे जाते हैं, लेकिन चंदन के पेड़ से मिलने वाले रिटर्न के आगे ये सब छोटे पड़ जाते हैं. आज हम बताएंगे कि कैसा चंदन के बाग लगाकर आप कुछ सालों में लखपति नहीं करोड़पति बन सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए थोड़ा सब्र जरूर रखना होता है. यह एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखा जा सकता है. इसमें निवेश बहुत कम है. इसमें सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट समय की है. अगर आप लंबी अवधि को ध्यान में रखकर इसके पौधे लगाते हैं तो निश्चित है कि आप एक समय बाद इससे मोटी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एक शेयर खरीदो और पाओ 60 रुपये का डिविडेंड, Tata ग्रुप की इस कंपनी ने किया ऐलान, इस तारीख से पहले खरीदना होगा

चंदन की खेती में समय
अगर आप जैविक तरीके से चंदन उगाते हैं तो आपको 10-15 साल में काटने लायक लकड़ी मिल जाएगी. वहीं, अगर परंपरागत रूप से चंदन के पेड़ उगाए जाते हैं तो इसमें 20-25 साल का समय लग सकता है. चंदन की लकड़ी 2 तरह की होती है, लाल और सफेद/पीला. लाल चंदन दक्षिण भारत और सफेद उत्तर भारत में उगाई जाती है. इसके लिए ज्यादा नमी नहीं चाहिए होती है. चंदन के पेड़ के साथ 3-4 फीट की दूरी पर कोई दूसरा पेड़ भी लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चंदन दूसरे पेड़ों से ही अपना पोषण खींचता है. चंदन के पेड़ के आसपास प्रदूषण नहीं होना चाहिए वरना उसकी ग्रोथ रुक जाती है.

sandalwood cultivation business idea earn upto 30 crore rupees in 12 years see full business plan best investment idea

चंदन का एक पेड़ 5 लाख रुपये तक बिक सकता है.

लागत और कमाई
चंदन के पेड़ को जितनी बड़ी जगह में लगाया जाएगा मुनाफा भी उतना ही होगा. हम यहां 1 हेक्टेयर के हिसाब से मुनाफे और लागत की बात करते हैं. 2-2.5 साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये में मिल जाएगा. आप 1 हेक्टेयर में 600 पेड़ लगा सकते हैं. 10-15 साल में पेड़ लकड़ी देने योग्य हो जाएगा. इसका एक-एक पेड़ 2-5 लाख रुपये तक बिकता है. अगर 2 लाख रुपये भी मानकर चला जाए तो 600 पेड़ से आपको 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगर पेड़ 5 लाख रुपये में बिका तो कमाई 30 करोड़ रुपये हो जाएगी. कोई भी म्यूचुअल फंड या एफडी भी इतना रिटर्न नहीं दे सकती.

चंदन की खेती के लिए मदद
एक समय पर चंदन की खेती प्रतिबंधित थी. अब सरकार इसकी अनुमति भी देती है और उसके साथ 28-30 हजार रुपये का अनुदान भी मुहैया कराती है. हालांकि, ये चंदन किसानों को वापस सरकार को ही बेचना होता है. कई बार इसी वजह से किसान इसे उगाने से पीछे हट जाते हैं. चंदन के पेड़ को आप खुद से नहीं काट सकते या उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके लिए वन विभाग को सूचना देनी होती है. विभाग के अधिकारी आकर आपसे चंदन के पेड़ खरीदते हैं और काट कर ले जाते हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Farming



Source link

x