पोछा लगाने के बाद भी फर्श पर दिख रहे हैं दाग-धब्बे ? 5 रुपए में खरीद लाएं ये चीजें, मिनटों में हो जाएंगे गायब
हाइलाइट्स
फर्श के दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिटर्जेंट और सिरके का मिक्सचर फर्श को चमकाने में मददगार है.
How to Clean Floor: फर्श चाहे कैसा भी हो और कितनी बार भी साफ कर लिया जाये, फिर भी दाग-धब्बे लगे रह ही जाते हैं. लेकिन कुछ घरेलू चीजें ऐसी भी हैं, जो फर्श को चमकाने में अच्छा रोल निभा सकती हैं. खास बात ये कि इनके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी. तो आइये जानते हैं कि फर्श को क्लीन (Floor cleaning tips) करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कई बार महंगे से महंगे बाजारू प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद फर्श पर दाग लगे रह जाते हैं. जिनको साफ करना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ मामूली सी दिखने वाली चीजें दाग-धब्बों को मिटाने और फर्श को चमकाने में मददगार साबित हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं फर्श को क्लीन करने के लिए किन चीजों का यूज करना बेस्ट हो सकता है.
टूथपेस्ट-डिश वॉश
फर्श के दाग-धब्बों को रिमूव करने के लिए आप टूथपेस्ट और डिश वॉश की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप फर्श को साफ करने से पहले थोड़ा सा डिश वॉश जमीन पर स्प्रे कर के पांच मिनट के लिए छोड़ दें. फिर टूथपेस्ट में थोड़ा सा पानी मिक्स कर के इसको भी फर्श पर छिड़क दें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर दागों को साफ करें और पूरे फर्श पर पोछा मार दें. इससे फर्श एकदम से चमकने लग जायेगा.
ये भी पढ़ें: बालकनी में पड़ गए हैं गमलों के निशान, 4 आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, मिनटों में फर्श दिखेगा क्लीन और चमकदार
बेकिंग सोडा
कई बार फर्श पर जूते-चप्पल के जिद्दी दाग भी पड़ जाते हैं. जो रगड़ने के बाद भी नहीं जाते हैं. दागों को छुड़ाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक मग पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर के घोल तैयार कर लें. फिर इस घोल में सूती कपड़ा भिगोकर फर्श पर लगे दागों को साफ करें. मिनटों में दाग गायब नजर आएंगे.
केरोसीन ऑयल
फर्श पर लोहे का फ्लॉवर पॉट स्टैंड या फिर सिलेंडर रखने से कई बार फर्श पर जंग के जिद्दी दाग भी पड़ जाते हैं. इनको छुड़ाने के लिए आप केरोसीन ऑयल का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी सूती कपड़े को केरोसीन ऑयल में डुबो लें. इसके बाद जंग के दाग को रगड़ कर साफ करें. इससे जंग के दाग सेकेंडों में रिमूव हो जायेंगे. दागों को क्लीन करने के बाद फर्श पर नार्मल तरीके से पोछा मारना न भूलें.
ये भी पढ़ें: कबूतरों की बीट से गंदा हो गया बालकनी का फर्श, सफाई के 5 तरीके करें इस्तेमाल, दो मिनट में हो जाएगा क्लीन
थिनर
अगर फर्श पर पेंट के दाग पड़ गए हैं, तो इनको साफ करने के लिए थिनर भी काफी काम आ सकता है. इसके लिए थिनर को दाग वाली जगह पर डालकर किसी स्क्रबर से रगड़ें. इससे दाग फौरन ही गायब हो जायेंगे. इसके बाद कुछ बूंद लिक्विड डिटर्जेंट को पानी में मिक्स कर के पोछा लगा दें. इससे फर्श एकदम क्लीन हो जायेगा.
डिटर्जेंट-सिरका
फर्श को क्लीन करने के लिए आप लिक्विड डिटर्जेंट और सिरके का मिक्सचर इस्तेमाल करें. इसके लिए आप पोछा लगाने वाले पानी में चार-पांच चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट और इतना ही सिरका मिक्स कर दें. फिर इस पानी से पूरे घर में पोछा लगा दें. इससे फर्श पर लगे दाग-धब्बे तो रिमूव होंगे ही. साथ ही फर्श भी शीशे की तरह चमकने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 20:44 IST