प्यार में नाकाम हुआ 48 साल का शख्स… फिर यूट्यूब से ली ट्रेनिंग… आगरा में बम रखने वाले के खुलासे से पुलिस भी दंग
[ad_1]
हाइलाइट्स
आगरा में मंगलवार की दोपहर को एक लड़की के खोखे के नीचे बम मिलने से हड़कंप मच गया
पुलिस को सूचना मिली तो कई थानों के फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया
आगरा. ताजनगरी आगरा में मंगलवार की दोपहर को एक लड़की के खोखे के नीचे बम मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली तो कई थानों के फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया. जिसके बाद बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता की टीम उसे शहर से दूर ले गई. लेकिन यह बम आया कहां से था, और किसने इसे यहां प्लांट किया था यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया? जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. जब आरोपी ने सच उगला तो पुलिस भी सुनकर दंग रह गई.
थाना जगदीशपुरा अंतर्गत वायु विहार इलाके में बम मिलने की सूचना से आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस को यह सूचना 112 नंबर पर मिली. बम की सूचना मिलते ही तमाम थानों की फोर्स घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. बम की सूचना पर पुलिस लाइन से बम निरोधक दस्ता भी आ गया और खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई. बम निरोधक दस्ता बालू से भरे ट्रक में बम को सुनसान जगह पर ले गई. मार्बल के एक बॉक्स में विस्फोटक था. आईबी, एटीएस और एलआईयू टीम मौके पर पहुंच गई. यहां आसपास मार्बल क्रॉफ्ट का काम होता है और छोटे-छोटे कारखाने हैं. पास में पेट्रोल पंप भी था. लेकिन पुलिस के सामने बड़ा सवाल था कि आखिर बम आया कहां से था और कौन इसे लेकर आया था. पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमे एक व्यक्ति बम ले जाता हुआ दिखाई दिया.

यूट्यूब से सीखा बम बनाना
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान 48 वर्षीय गया प्रसाद के रूप हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपी गया प्रसाद ने बताया कि लकड़ी के खोखे के मालिक के ही परिवार की एक युवती से वह प्यार करता है. जब उसने युवती से अपने प्यार का इजहार किया तो उसने मना कर दिया. फिर प्यार में नाकामयाब आशिक ने परिवार को मजा चखाने के लिए बम की साजिश रची. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि यूट्यूब से बम बनाने का तरीका सीखा था. दिवाली के बमों से उसने बारूद निकला, और फिर एक बम बनाया, जिसको लड़की के खोखे के नीचे रखकर वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ थाना जगदीशपुरा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अब उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 06:39 IST
[ad_2]
Source link