प्रचार के लिए वायनाड नहीं जाएं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने की अनोखी अपील
चंडीगढ़. केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के प्रचार में जा रहे कार्यकर्ताओं से हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने अनोखी अपील की है. उन्होंने कहा कि वायनाड में हो रहे उपचुनाव में हरियाणा से कार्यकर्ता अपने स्तर पर प्रचार करने के लिए ना जाएं. जिन कार्यकर्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सूचित किया जाएगा. वायनाड का उपचुनाव राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से कराया जा रहा है. वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी.
कांग्रेस नेता का कहना है कि कार्यकर्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है, उसके आधार पर जिम्मा सौंपा जाएगा. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं से वायनाड नहीं जाने की अपील करनी पड़ी है. दरअसल वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ रही हैं और बुधवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया था. इसको लेकर कार्यकर्ताओं के बीच वायनाड में प्रचार करने की होड़ सी है. प्रियंका गांधी के सामने भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास चुनाव मैदान में हैं. वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया घर, दोनों बना रहे थे संबंध कि मां आ गई, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें: शादी से पहले गर्भवती हुई तो लड़की ने युवक से भरवा ली मांग, फिर पता चली सच्चाई तो उड़े होश
कांग्रेस ही जीतती रही है, दो बार जीते राहुल गांधी
वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस पर हुए 4 चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं जिसमें से राहुल गांधी दो बार जीत हासिल की है. यह सीट केरल राज्य में है जो वामपंथियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस सीट पर वे कभी जीत नहीं पाए और हमेशा नंबर दो पर ही रहे हैं. वायनाड में लोकसभा चुनाव 2024 में 7 लाख 31 हजार 212 पुरुष और 7 लाख 31 हजार 211 महिला मतदाता के साथ कुल 14 लाख 62 हजार 423 मतदाता थे. इनमें से मतदान में 10 लाख 84 हजार 653 लोग शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने लोकसभा 2024 के चुनाव में 6 लाख 47 हजार 445 वोट पाकर बड़ी जीत हासिल की थी. वे रायबरेली से भी निर्वाचित हुए थे तो उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था.
Tags: By election, Congress, Congress leader, Congress leader Rahul Gandhi, Haryana Congress, Kerala Latest News, Priyanka gandhi, Priyanka Gandhi Rally, Priyanka gandhi vadra
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 01:28 IST