प्रयागराज में कल होंगे पीएम मोदी, संगम में डुबकी और…, आ गया प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल
Agency:News18India
Last Updated:
PM Modi in Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस महाकुंभ के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं. वह कल संगम में आस्था…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी 5 फरवरी को संगम में स्नान करेंगे.
- सीएम योगी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में महाकुंभ (Kumbh Mela) चल रहा है. हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे है. देश के अलावा विदेश से भी लोग शामिल हो रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस महाकुंभ के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं. वह कल स्नान करने वाले हैं. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख अमृत स्नान के दिनों की बजाय 5 फरवरी का दिन क्यों चुना? और उनके कल के पूरे शेड्यूल के बारे में.
13 जनवरी से कुंभ जारी
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से जारी है. ऐसे में अमृत स्नान को छोड़कर पांच फरवरी का दिन आखिर पीएम मोदी ने सिर्फ संयोग से चुना या इस दिन का कोई महत्व है ये सवाल लगातार उठ रहा है. दरअसल, जब आप इस दिन के महत्व के बारे में जानेंगे तो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे.
यह है मान्यता
हिंदू पंचांग की मानें तो 5 फरवरी माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन तप, ध्यान और साधना को बेहद फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन जो लोग तप, ध्यान और स्नान करते हैं उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. इसके अलावा, यह दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत के दौरान भीष्म पितामह को बाणों की शय्या पर लेटे हुए सूर्य के उत्तरायण होने और शुक्ल पक्ष की प्रतीक्षा की थी. माघ मास की अष्टमी तिथि पर उन्होंने श्रीकृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे, जिसके बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई.
ये है प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकुंभ जाएंगे. इससे पहले उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है. नए प्रोटोकाल के मुताबिक, अब पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे. पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बता दें, पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे. इससे 10.45 पर पीएम मोदी अरेल घाट आएंगे.
इतना ही नहीं, 10 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री अरल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे. उनके साथ भूटान के नरेश भी मौजूद रहेंगे. वहीं 11 बजे से 11.30 तक पीएम मोदी महाकुंभ में रहेंगे. पीएम मोदी गंगा स्नान करने के लिए निषादराज फ्रूट से संगम पहुंचेंगे. संगम पूजन, आरती और स्नान के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जा सकते हैं. अंत में 12 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज से वायुसेना के विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
सीएम योगी करेंगे आगवानी
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यानी चार फरवरी को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. वह यहां सभी तैयारियों का अच्छे से जायजा लेंगे. इसके बाद पांच फरवरी को भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए भी सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे.
पहले भी आ चुके हैं कुंभ मेले में…
2019 के कुंभ मेले में भी पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में ही आए थे. इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया था और गंगा पंडाल में स्वच्छता ग्राहियों के पांव पखारे थे, पीएम मोदी ने यहां से सामाजिक समरसता का संदेश दिया था, इस बार उनका कार्यक्रम नेत्र कुंभ के शिविर में प्रस्तावित किया गया है.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 13:49 IST