प्रयागराज में तार खींचते समय बिजली टॉवर गिरा, 5 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर
प्रयागराज:
संगम नगरी प्रयागराज से एक गंभीर हादसा सामने आया है, जिसमें बिजली का तार खींचते समय एक ब्रिज टॉवर गिर गया. इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हो गए हैं. दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुई. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था, तभी अचानक टावर गिर गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. खंभे के बीच दबे मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया. इस दौरान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल की भयावहता साफ नजर आ रही है. बता दें कि महाकुंभ स्थल से यह घटनास्थल करीब 15 किलोमीटर दूर है.