प्राकृतिक सौंदर्य का अनमोल खजाना; गोड्डा का बायोडायवर्सिटी पार्क! इतने वैरायटी के गुलाब है मौजूद…
गोड्डा. गोड्डा का बायोडायवर्सिटी पार्क इन दिनों अपने खूबसूरत रोज गार्डन की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पार्क में स्थित रोज गार्डन में 50 से भी अधिक गुलाब के पौधे लगाए गए हैं, जो विभिन्न रंगों और प्रकारों में अपनी अद्भुत सुंदरता बिखेर रहे है. इसमें लाल, पिंक, सफेद, पीला, नारंगी, नीला, और यहाँ तक कि दो रंगों वाले गुलाब भी शामिल हैं, जिनकी पंखुड़ियां और कलियां अद्वितीय ढंग से रंगीन होती हैं.
जहां कई अलग अलग जगहों से आए लोग इस गुलाब पार्क में आकर इनके सुंदर दृश्य को।अपने कैमरे में कैद कर रहे है.
कलम विधि से तैयार किए जाते हैं पौधे
गार्डन की देखरेख करने वाले वनरक्षी मनीष कुमार ने बताया कि पौधों की नियमित कटिंग और उचित देखभाल से गुलाब तेजी से बढ़ते हैं और कुछ ही महीनों में फूलों से भर जाते हैं. वही यह गार्डन वन विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल से मंगाए गए पौधों और अलग-अलग कलम विधि से तैयार किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए बेस्ट
इसके साथ वनरक्षी ने बताया कि यह गार्डन में अब पिकनिक और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी खास बन गया है. जहां 400 से भी अधिक लोग यहां खूबसूरत फूलों के बीच सेल्फी लेकर अपनी यादों को संजोते हैं. पार्क घूमने आए पर्यटक इसे एक अद्वितीय अनुभव मानते हैं. यह स्थान नए साल की छुट्टियों या पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और ताजगी का आनंद लिया जा सकता है.
दर्शकों के अनुभव
वहीं इस गुलाब पार्क में घूमने आए गौरव पांडे ने बताया कि वह गोड्डा के इस गुलाब पार्क में पहली बार घूमने के लिए आर है. दर्शल वह पटना में रहकर पढ़ाई करते है. लेकिन उसने पटना में भी ऐसी अद्भुत गुलाब पार नहीं देखी थी. नए लोगों के लिए ढलती शाम और अहले सुबह यह पार्क एक सपनो की दुनिया के माफिक लगता है.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18, Tourist spots
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 22:33 IST