प्रेग्नेंट होने के लिए लद्दाख के इस गांव में आती हैं विदेशी महिलाएं, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप



<p>भारत का केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख अपनी सुंदरता और चट्टानों वाले पहाड़ों के कारण जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको लद्दाख के बारे में एक ऐसी बात बताने वाले हैं, जिसके बार में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लद्दाख में एक ऐसा गांव है, जहां पर विदेशी महिला प्रेग्नेंट होने के लिए आती हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>लद्दाख</strong></p>
<p>लद्दाख भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां पर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं. वैसे तो भारत के तमाम राज्य विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर लद्दाख के एक गांव में विदेशी महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए क्यों आती हैं.&nbsp;</p>
<p>बता दें कि लद्दाख में कारगिल से 70 किलोमीटर दूर एक गांव है. इस गांव को आर्य वैली के नाम से जाना जाता है. दावा किया जाता है कि यहां विदेशी खासकर यूरोपीय देशों की महिलाएं सिर्फ इसीलिए आती हैं ताकि यहां के मर्दों से वो गर्भवती हो सकें. सुनने में ये थोड़ा अजीब है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सही है.&nbsp;</p>
<p><strong>इसके पीछे का कारण?</strong></p>
<p>लद्दाख के आर्य वैली में ब्रोकपा जनजाति के लोग रहते हैं. इनको लेकर कहा जाता है कि ये लोग अलेक्जेंडर द ग्रेट (सिकंदर महान) की सेना के वंशज हैं. इतना ही नहीं दावा तो ये भी है कि वे दुनिया के बचे हुए आखिरी शुद्ध आर्य हैं. कहा जाता है कि सिकंदर महान जब भारत से जा रहा था, तो उसकी फौज का कुछ भाग भारत में ही रह गया था और उनके वंशज भारत में आज भी हैं.</p>
<p><strong>क्यों आती हैं विदेशी महिलाएं</strong></p>
<p>बता दें कि विदेशी महिलाएं सिकंदर की सेना की तरह ही अच्छे कद काठी, शारीरिक बनावट, मजबूत शरीर वाले औलाद की चाहत में यहां पहुंचती हैं और प्रेग्नेंट होने के बाद यहां से चली जाती हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि पहले इस समुदाय के लोगों का बहुत अधिक क्रेज नहीं था, लेकिन इंटरनेट पर प्रचार-प्रसार के बाद विदेशी महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी है. विदेशी महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने के बदले में पुरुषों को पैसे देती हैं.</p>
<p>हालांकि ब्रोकपा दावा करते हैं कि वे ही आर्य के वंशज हैं, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है. उनकी कोई जांच भी नहीं है, लेकिन अपनी कद काठी , शारीरिक बनावट और कुछ कहानियों, लोककथाओं के आधार पर वे शुद्ध आर्य होने का दावा करते हैं. वहीं कई जानकारों का कहना है कि प्रेग्नेंसी टूरिज्म एक बस बनी बनाई कहानी है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/how-many-days-can-astronauts-stay-on-iss-at-a-time-how-much-time-did-sunita-williams-spend-2769319">एक बार में कितने दिन ISS पर रह सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स, सुनीता विलियम्स बिता चुकीं कितना वक्त?</a></p>



Source link

x