प्लेऑफ से पहले सरनाइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत, दूसरे नंबर पर पहुंची ऑरेंज आर्मी, पंजाब को किया पस्त


हाइलाइट्स

हैदराबाद की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है पंजाब किंग्स की चौदह मैचों में यह 9वीं हार है

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने जीत के साथ प्लेऑफ में कदम रखा है. हैदराबाद की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है. 17 अंकों के साथ हैदराबाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की यह 14 मैचों में नौवीं हार है. हैदराबाद के सामने पंजाब ने 215 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 5 गेंद बाकी  लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा ने 66 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अपने विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड के विकेट गंवा दिए. हालांकि बाद में ओपनर अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. अभिषेक ने 28 गेंदों पर 66 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी 37 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 33 रन का योगदान दिया वहीं हेनरिक क्लासेन ने 42 रन की पारी खेली.

ऐसा पहली बार हुआ है… चेन्नई सुपरकिंग्स की हार ने बदल दिया आईपीएल का इतिहास, मिल सकता है नया चैंपियन

Explained: 4 टीमों के एक समान अंक… फिर आरसीबी को कैसे मिल गया प्लेऑफ का टिकट? ये है पूरा गणित

प्रभसिमरन ने खेली 71 रन की पारी, पंजाब ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए
इससे पहले, ओपनर प्रभसिमरन सिंह की 45 गेंद में 71 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. प्रभसिमरन ने अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए अथर्व तायडे के साथ 55 गेंद में 97 और दूसरे विकेट के लिए रिली रोसो के साथ 32 गेंद में 54 रन की साझेदारी की. तायडे और रोसो दोनों अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. तायडे ने 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 तो वही रोसो ने 24 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए
कार्यवाहक कप्तान सैम करेन के इंग्लैंड लौटने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे जितेश शर्मा ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 214 रन तक पहुंचाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत को एक-एक सफलता मिली. प्रभसिमरन ने भुवनेश्वर तो वहीं तायडे ने कमिंस और नटराजन के खिलाफ चौके जड़े पंजाब को आक्रामक शुरुआत दिलाई.

पंजाब ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बना लिए थे
प्रभसिमरन ने कमिंस के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से तो वहीं तायडे ने भुवनेश्वर के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्के जड़ पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन कर दिया. शुरुआती छह ओवरों के बाद भी दोनों का आक्रामक अंदाज जारी रहा तायडे ने वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद का स्वागत चौका और छक्का से कर सनराइजर्स पर दबाव बना दिया. नटराजन ने 10वें ओवर में तायडे को पवेलियन की राह दिखा कर उन्हें अर्धशतक और प्रभसिमरन के साथ शतकीय साझेदारी को पूरा करने से रोक दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए.

पंजाब ने 14वें ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बना लिए थे
प्रभसिमरन ने अगले ओवर में विजयकांत व्यासकांत के खिलाफ दो रन लेकर 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लॉग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया. क्रीज पर आए रोसो ने नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर हाथ खोलने के बाद नटराजन की गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजा. टीम 14 वें ओवर के बाद एक विकेट पर 151 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन 15वें ओवर में व्यासकांत की गेंद पर क्लासेन के शानदार कैच से प्रभसिमरन की आक्रामक पारी को खत्म किया.

जितेश शर्मा ने चौका लगाकर पंजाब का स्कोर 200 पर पहुंचाया
रोसो ने रेड्डी के खिलाफ छक्का और चौका लगाया लेकिन शानदार लय में चल रहे शशांक सिंह (दो) उनके साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए. भुवनेश्वर ने अपने आखिरी और पारी के 17वें ओवर में सिर्फ छह रन देकर रन गति पर अंकुश लगाया जिसका फायदा कमिंस को रोसो और नटराजन को आशुतोष शर्मा (दो रन) के विकेट से मिला. जितेश ने आखिरी ओवर में रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया और आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए.

Tags: Harshal Patel, Pat cummins, Punjab Kings, SRH, T Natrajan, Travis Head



Source link

x