फट जाएगा एयर कंडीशनर! अगर कर रहे हैं ये गलती, संभलने का भी नहीं मिलेगा मौका
Table of Contents
हाइलाइट्स
एयर कंडीशनर में जरा सी लापरवाही पड़ेगी महंगी.
उमस के मौसम में एसी के पार्ट्स पर जमती है धूल.
धूल की वजह से एसी के पार्ट्स और कंप्रेसर हो सकते हैं खराब.
नई दिल्ली. बारिश के मौसम के बाद भयंकर उमस पड़ती है, इस मौसम में अगर कोई राहत देता है, तो वो केवल एयर कंडीशनर है. एयर कंडीशनर उमस के साथ चिपचिपाहट को भी दूर करता है और आपको आराम से काम करने और सुकून की नींद के लिए बेहतर टेम्परेचर उपलब्ध कराता है. आपको बता दें इस मौसम में एयर कंडीशनर का यूज बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए. क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए बहुत तकलीफ दायक हो सकती है.
उमस के मौसम में वातावरण में नॉर्मल मौसम के मुकाबले ज्यादा डस्ट होती है, जिससे आपके एयर कंडीशनर के फिल्टर चोक हो सकते हैं और आपका एयर कंडीशनर खराब हो सकता है. इसके अलावा आपके एसी में कई दूसरी दिक्कत भी आ सकती है, जिससे आपकी जान पर बन आ सकती है. यहां हम आपको इन्हीं सबके बारे में बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Oppo Reno 10 vs OnePlus Nord 3: आसान तरीके से समझें दोनों फोन में कौन सा बेस्ट?
डस्ट से चोक हो जाते हैं फिल्टर
उमस के मौसम में एयर कंडीशनर के फिल्टर में डस्ट जमा हो जाती है. ये डस्ट एयर कंडीशनर के दूसरे पार्ट्स को भी खराब कर सकती है. ऐसे में आपको अपने एयर कंडीशनर के फिल्टर को हमेशा साफ रखना चाहिए.
डस्ट की वजह से खराब होता है कंप्रेसर
एयर कंडीशनर में कूलिंग के लिए कंप्रेसर का बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर एयर कंडीशनर के कंप्रेसर पर धूल जम जाती है. तो कंप्रेसर की हीटिंग सिस्टम गड़बड़ हो जाता है, जिस वजह से एयर कंडीशनर खराब हो सकता है और आपके कंप्रेसर में विस्फोट भी हो सकता है.
कूलिंग कॉइल में आ सकती है गड़बड़
उमस के मौसम में डस्ट की वजह से एयर कंडीशनर की कूलिंग कॉइल खराब हो सकती है. अगर आपकी कूलिंग कॉइल खराब होती है, तो एयर कंडीशनर के कंप्रेसर की गैस लीक हो जाएगी. आपको बता दें एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में एक बार गैस रिफिल कराने में 2500 रुपये तक का खर्च आ जाता है.
.
Tags: AC, Air Conditioner, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 14:19 IST