फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री! आलाकमान ने फैसले पर लगाई मुहर, 4 को होगा ऐलान
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि, 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक के बाद होगा. देवेंद्र फडणवीस शुरुआत से ही इस रेस में आगे चल रहे थे. उनके नाम को लेकर तीनों दलों में सहमति भी नजर आ रही थी. फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के बड़े नेता हैं. उनके नेतृत्व में ही बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.
इससे पहले सोमवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को फोन किया. कहा जा रहा है कि उन्होंने हालचाल जाना. लेकिन सूत्रों का ये भी दावा है कि उन्होंने एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश की है. उधर, अजित पवार के खुला समर्थन देने से एकनाथ शिंदे भी कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं. उनकी सौदेबाजी की ताकत कम हो गई है.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 22:36 IST