फरीदाबाद में मौसम का बदला मिजाज! तेज धूप के कारण लोगों को मिली राहत, लेकिन हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Faridabad Weather: फरीदाबाद में 8 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ धूप से मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है.
फरीदाबाद में तेज धूप का असर
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम 22°C रहेगा।
- तेज धूप और हवाओं से मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है।
- फरीदाबाद का एक्यूआई स्तर खराब, सावधानी बरतें।
फरीदाबाद. फरीदाबाद में सर्दी का असर अब कम हो रहा है. सुबह से ही अच्छी धूप निकल आती है, जो इतनी तेज होती है कि आप धूप में आधा घंटा भी नहीं बैठ सकते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे हवा में हल्की ठंडक महसूस हो रही है.
आज शनिवार 8 फरवरी 2025 को, फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे दिन पारा 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. सूर्योदय सुबह 7:04 बजे होगा जबकि सूर्यास्त शाम 6:05 बजे होगा. हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है.
वायु गुणवत्ता की बात करें, तो बल्लभगढ़ के पांच नंबर चुंगी पर एक्यूआई थोड़ा अधिक है. इसका मुख्य कारण फ्लाईओवर निर्माण के चलते वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. फरीदाबाद का एक्यूआई स्तर भी खराब श्रेणी में है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. हालांकि प्रदूषण काम करने के लिए नगर-निगम की तरफ से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि धूल मिट्टी ना उड़े.
बारिश की संभावना के बारे में फिलहाल फरीदाबाद में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. अभी लोग इस खिलखिलाती धूप का खूब आनंद उठा रहे हैं. क्योंकि अभी यही ऐसा समय है ना तो ज्यादा सर्दी है ना ही गर्मी है और घूमने के लिए बहुत ही अच्छा मौसम है.
फरीदाबाद में सर्दी का प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन तेज धूप और हवाओं के कारण मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है. वायु गुणवत्ता पर नजर रखना और आवश्यक सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है खासकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति संवेदनशील हैं. ऐसे में जहां प्रदूषण ज्यादा है जहां धूल मिट्टी ज्यादा उड़ रही है ऐसे में आप मास्क का प्रयोग कर सकते हैं ताकि आप प्रदूषण से बच सकें.
Faridabad,Haryana
February 08, 2025, 17:27 IST