फिरोजाबाद सिटी में बनाए जायेंगे 15 वेडिंग जोन, पथ विक्रेताओं को मिलेगा जाम से निजात


धीर राजपूत/ फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सड़क के किनारे खड़े होकर ठेले लगाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब उनको ठेला लगाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. पथ विक्रेताओं के लिए निगम ने वेडिंग जोन बनाने की तैयारी कर ली है, जिससे पथ विक्रेताओं को काफी लाभ मिलेगा. वहीं, इन वेडिंग जोन पर पंजीकृत विक्रेता ही ठेले को लगा सकेंगे. यहां नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले वेडिंग जोन पर विक्रेताओं को अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.

शहर में बनाए जायेंगे 15 वेडिंग जोन
फिरोजाबाद नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है. यहां सड़कों, चौराहों पर ठेले लगाने वाले लोगों के लिए शहर में 15 वेडिंग जोन बनाए जा रहे हैं. इसके लिए हाल ही में नगर पथ विक्रेता संघ का भी गठन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ठेला विक्रेता मनमानी ढंग से ठेला लगाते हैं, जिससे चौराहों पर काफी दिक्कतें होती है, लेकिन अब सिटी में इनके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं,जो पथ विक्रेता हैं उनके लिए वेडिंग जोन बनाए जायेंगे और इन जगहों पर जिन पथ विक्रेताओं का पंजीकृत है. वहीं, ठेले को लगा सकेंगे. वेडिंग जोन पर ठेले लगाने के लिए एक सर्वे भी कराया जायेगा, इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़कों और सरकारी कार्यालयों पर ठेले वालों के लिए वेडिंग जोन बनेंगे.

वेडिंग जोन पर होगी शौचालय की सुविधा
नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे वेडिंग जोन में पथ विक्रेताओं को कई तरह की सुविधा दी जाएंगी. वेडिंग जोन में पथ विक्रेताओं के लिए पानी की सुविधा शौचालय की सुविधा और लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसी भी पथ विक्रेता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही वेडिंग जोन बनने के बाद चौराहों पर देखने वाले ठेले हट जाएंगे, जिससे यातायात में भी लोगों काफी आसानी रहेगी.

Tags: Firozabad News, Local18



Source link

x