फिर बनेगा इंदौर का रेलवे स्टेशन, 412 करोड़ का आएगा खर्च, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं



mp news 50 2024 12 bd15d233e0dc8a4564f41c3b1f6e3dc1 फिर बनेगा इंदौर का रेलवे स्टेशन, 412 करोड़ का आएगा खर्च, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

इंदौर. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के रेलवे स्टेशन को नये सिरे से विकसित करने के लिए गुजरात की एक निजी कम्पनी की करीब 412 करोड़ रुपये की निविदा को सोमवार को मंजूरी दे दी गई. स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि शहर के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम जनवरी 2025 में शुरू होने की उम्मीद है, जो दो साल के भीतर खत्म होगा.

सांसद ने बताया,‘‘इस पुनर्विकास परियोजना का खाका आगामी 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन को किसी हवाई अड्डे की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.’’ लालवानी ने बताया कि परियोजना पूरी होने के बाद रेलवे स्टेशन के जरिये हर रोज एक लाख से ज्यादा लोग यात्रा कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर वाले पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन में लगने वाली बिजली का बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा संयंत्रों से बनने वाली बिजली के जरिये हासिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 26 फरवरी को देश भर के जिन 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी थी, उनमें इंदौर रेलवे स्टेशन शामिल है.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 02:01 IST



Source link

x