फिर रुलाने लगा प्याज, कीमत में बढ़ोतरी, KG की जगह पाव भर खरीद रहे लोग
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, जहां पहले प्याज का भाव 35-40 रुपए किलो था, वहीं अब इसका रेट 50 रुपए किलो तक पहुंच गया है. इससे ग्राहक परेशान हो गए हैं, जो ग्राहक पहले 1 किलो प्याज खरीदते थे, अब वे आधा किलो या एक पाव ही खरीदने आ रहे हैं.
थोक विक्रेता और प्याज के दुकानदार संतोष कुमार ने Local18 को बताया कि थोक में प्याज का रेट 35 से 40 रुपए किलो है. एक बोरी में 50 से 53 किलो प्याज होता है और बोरी का मूल्य 2000 रुपए तक हो सकता है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में प्याज के रेट में गिरावट आई है. चार-पांच दिन पहले प्याज 58 रुपए किलो बिक रहा था, जो अब 40 रुपए किलो तक आ गया है. संतोष कुमार ने यह भी बताया कि आलू के थोक दाम 1000 से 1200 रुपए प्रति बोरी के बीच हैं.
खुदरा दुकानदार भी बढ़ी कीमतों से परेशान
प्याज के खुदरा दुकानदार शत्रुघ्न ने बताया कि प्याज की कीमतें पिछले डेढ़ महीने में बढ़ी हैं. पहले व्यापारी का माल आता था, लेकिन अब किसानों का माल आ रहा है. शत्रुघ्न ने बताया कि उन्हें थोक में 38 रुपए किलो प्याज खरीदनी पड़ रही है, जबकि ग्राहकों को 50 रुपए किलो बेच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं और वे पहले जितना माल नहीं खरीद पा रहे.
ग्राहक की राय
ग्राहक अनिल बंसल ने बताया कि उन्होंने प्याज, टमाटर, अदरक और धनिया खरीदा है. हालांकि, उन्होंने मंडी के दामों को रिटेल मार्केट से सस्ता बताया, लेकिन फिर भी दाम महंगे हैं. अनिल ने आरोप लगाया कि सप्लाई और डिमांड के बीच बड़े विक्रेता माल को रोककर कीमतें बढ़ाते हैं, और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 11:30 IST