फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक की शूटिंग होती है झुमका सिटी में, कैसे हुई शुरुआत, ऐसा क्या है यहां खास?
बरेली: नाथ नगरी बरेली देशभर में अलग-अलग कारणों से जानी जाती है. आज हम आपको नाथ नगरी बरेली की एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बरेली में लाइट्स, कैमरा, एक्शन (यानी फिल्मों की शूटिंग) की शुरुआत की. हम बात कर रहे हैं नाथ नगरी बरेली के वरिष्ठ पत्रकार और इतिहासकार डॉ. राजेश शर्मा की, जिन्होंने अपनी पत्रकारिता से तो देशभर में अपना नाम कमाया ही, साथ ही बॉलीवुड को बरेली से जोड़ने वाले शख्सियत के तौर पर भी वे प्रसिद्ध हैं.
डॉक्टर राजेश शर्मा वे व्यक्ति हैं जिन्होंने नाथ नगरी बरेली को बॉलीवुड से जोड़ा और बरेली में बनने वाली फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने आने वाले समय के लिए तीन नई फिल्में भी साइन की हैं, जिनमें से एक अन्य भाषा की फिल्म भी है, जिनकी शूटिंग जल्द ही बरेली में होगी.
ऐसे हुई शुरुआत
सीनियर जर्नलिस्ट और इतिहासकार डॉ. राजेश शर्मा बताते हैं कि नाथ नगरी बरेली में फिल्मी शूटिंग की शुरुआत होने से पहले उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों जैसे कानपुर और आगरा में काफी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी थी. उस समय उनके मन में यह विचार आया कि बरेली में कैसे फिल्में शूट की जा सकती हैं. इस बारे में उन्होंने बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता से बातचीत की और उन्हें मनाया. इसके बाद अलीगढ़ फिल्म की 55 दिनों की शूटिंग नाथ नगरी बरेली में हुई, जिसमें राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी की शूटिंग भी शामिल थी.
इसके बाद से बरेली में धीरे-धीरे फिल्म शूटिंग का रास्ता खुल गया, और बरेली में कई फिल्मों की शूटिंग हुई. इसके साथ ही बरेली को बॉलीवुड में अपनी पहचान मिल गई और जो डायरेक्टर्स छोटी फिल्में या छोटे शहरों में शूटिंग करना चाहते थे, उन्होंने बरेली को चुना और यहां आकर अपनी फिल्मों की शूटिंग की. वे लोग बरेली से काफी खुश होकर गए.
जनता ने किया सपोर्ट
वे आगे बताते हैं कि बरेली की जनता काफी कोऑपरेटिव है. जब-जब उन्होंने बरेली में फिल्म की शूटिंग कराई, तब बरेली की जनता ने उनका भरपूर सहयोग किया. फिल्मों में बरेली की जनता काफी अनुशासन से नजर आई. उस समय बरेली की जनता ने माहौल बहुत अच्छा बनाए रखा और किसी भी प्रकार का हुड़दंग या लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ. इन वजहों से डायरेक्टर्स को भी बरेली के लोग बहुत पसंद आए.
बॉलीवुड को पसंद आता है शहर
डॉ. शर्मा बताते हैं कि बरेली एक बेहद खूबसूरत शहर है, जिसकी वजह से बॉलीवुड को भी यह शहर बहुत पसंद आता है. खास बात यह है कि नाथ नगरी बरेली में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, चाहे वो हॉस्पिटैलिटी हो या फिर बरेली का एयरपोर्ट. बरेली में सभी प्रकार की सुविधाएं होने के कारण बॉलीवुड के लोग इस शहर को काफी पसंद करते हैं. यहां आकर वे यहां की बर्फी, सूरमा और झुमका लेकर जाते हैं.
Tags: Bareilly news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:11 IST